मेघावी छात्रों को भिटौरा ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी द्वारा एसएस इंटर कॉलेज मुस्तफापुर हुसैनगंज में किया गया सम्मानित
हुसैनगंज/फतेहपुर । यूपी बोर्ड परीक्षा के टॉप 10 सूची में आने वाले मेघावी छात्रों को ब्लाक प्रमुख भिटौरा अमित तिवारी द्वारा सम्मानित किया गया।
क्षेत्र के एसएस इण्टर कालेज मुस्तफापुर के हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश व जिले के टॉप 10 सूची में आने वाले मेघावी छात्र,छात्राओं को फूल माला तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कालेज में आयोजित सम्मान समारोह में इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश में आठवें स्थान पर आने वाले कालेज के छात्र रजनीश कुमार चौहान व उनके पिता चन्द्रशेखर चौहान को सम्मानित किया गया।हाई स्कूल की परीक्षा के जिले की सूची में दूसरे स्थान पर आंक्षा विश्वकर्मा,पांचवे पर अंकित मौर्य,छठवां स्थान पर आई सृष्टि गुप्ता को प्रतीक चिन्ह भेंट कर माल्यार्पण कर सम्मानित किया। श्रीकांत अवस्थी (समाजसेवी),द्रेवेदी जी (मंडल अध्यक्ष) राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला(प्रबंधक),तालेवर कुमार (प्रधानाचार्य),रूपेंद्र कुमार मौर्य (उप प्रधानाचार्य),विजय शंकर द्विवेदी,महेंद्र कुमार,राजेन्द्र पाल,प्रवीण कुमार,ध्यानेश द्विवेदी,सर्वेश कुमार यादव,रजत गुप्ता,राकेश कुमार पाण्डेय,समेत सम्पूर्ण स्टॉफ मौजूद रहे।