पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” चलाया गया अभियान
बांदा - आज स्कूल/कालेज/शिक्षण संस्थानों के निकट तम्बाकू/नशीला पदार्थो की बिक्री न करने हेतु चलाया गया अभियान ।
पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” अभियान चलाया गया । थाना ए0एच0टी0यू0 पुलिस टीम द्वारा स्कूल/कालेज/शिक्षण संस्थानों के निकट तम्बाकू/नशीले पदार्थों की बिक्री की रोकथाम हेतु अभियान चलाया गया । इस दौरान स्कूल/कालेजों के निकट दुकानों की चेंकिग की गयी तथा दुकानदारों को हिदायत दी गयी कि किसी भी दशा में शिक्षण संस्थानों के पास नशीले पदार्थो की बिक्री न करे ।