हाई स्कूल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में जनपद में आठवां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र का किया गया स्वागत

 हाई स्कूल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में जनपद में आठवां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र का किया गया स्वागत



लोगों ने फूल मालाओं से लादकर खिलाई मिठाई


आईआईटी कर इंजीनियर बनने की जताई इच्छा


बिंदकी फतेहपुर।सीबीएसई हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 97.2 अंक प्राप्त कर जनपद में आठवां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अग्रिम गुप्ता का लोगों ने फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया मिठाई खिलाई इस मौके पर छात्र अग्रिम गुप्ता ने आईआईटी करने के बाद इंजीनियर बनने की इच्छा जताई।

शनिवार को नगर के ललौली रोड में चंद्रिका मिल के कैंपस में एक आयोजित कार्यक्रम में सीबीएसई हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 97.2 अंक प्राप्त करके जनपद में आठवां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अग्रिम गुप्ता का फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया गया लोगों ने मिठाई खिलाई और उज्जवल भविष्य की कामना की मौके पर छात्र अग्रिम गुप्ता ने बताया कि वह महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज फतेहपुर का छात्र रहा है और सीबीएसई हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 97.2 अंक हासिल किए हैं उसका जनपद में आठवां स्थान है उसने आने वाले समय में आईआईटी कर इंजीनियर बनने की इच्छा जताई इस मौके पर वीरेंद्र कुमार गुप्ता रागिनी गुप्ता राम जानकी देवी अनिका सुशील कुमार योगेश कुमार नितिन गुप्ता नीलम ममता देवी अलका आदर्श स्वयं गुप्ता नमिता देवी सुरभि देवी नितिका कणिका देवी अंकिता देवी कामिनी गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ