बीआरसी में प्रधानाचार्यों की मासिक बैठक संपन्न

 बीआरसी में प्रधानाचार्यों की  मासिक बैठक संपन्न



हर घर तिरंगा, स्वतंत्रता दिवस, चार दिवसीय प्रशिक्षण, प्रार्थना पंचांग, मिशन शक्ति पर  चर्चा


चौडगरा  फतेहपुर जनपद के मलवाँ  विकास खंण्ड के ब्लॉक संसाधन केंद्र (बी.आ.र.सी) में प्रधानाचार्यों की मासिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में नवीन नामांकन गज की कॉपी आधार नामांकन एवं प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की स्थिति, निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चार दिवसीय प्रशिक्षण शिक्षक व शिक्षा मित्र,निपुण भारत अभियान की समीक्षा व चर्चा, शारदा पोर्टल पर आउट आफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन एवं नामांकन, हर घर तिरंगा आभियान कार्यक्रम की तैयारी, यू- डायस + के डी० सी०एफ० की समीक्षा, स्वतंत्रता दिवस पर तैयारी, आपरेशन कायाकल्प, संचारी रोग नियंत्रण आभियान  आदि विषयों  पर  खण्ड शिक्षाधिकारी संजय कुमार सिंह नें   प्रधानाचार्यों  को आगामी  कार्यक्रमों के बारे में शाशन संबंधी जानकारी शिक्षकों को दी। 


इस बाबत खंण्ड शिक्षाधिकारी संजय कुमार सिंह नें बताया कि मासिक बैठक में प्रधानाचार्यों को शाशन के साथ शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई है। सभी के कार्यक्रम संबंधी जरूरी व आवश्यक सुझाव भी लिए गए है।

टिप्पणियाँ