खेत में जबरन धान लगाने से मना किया तो की गई मारपीट

 खेत में जबरन धान लगाने से मना किया तो की गई मारपीट



पीड़ित ने पुलिस से किया शिकायत


बिंदकी फतेहपुर।खेत में जबरन कब्जा कर धान लगाने से मना करने पर अधेड़ के साथ मारपीट कर दी गई पीड़ित अधेड़ पुलिस के पास पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत किया पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।शनिवार को रामराज पुत्र स्वर्गीय बदलू निवासी हरदौली पुलिस के पास पहुंचा और शिकायत किया कि महेंद्र पाल पुत्र रामस्वरूप तथा गंगासागर पुत्र शीतलू दोनों ने उसके खेत में कब्जा कर लिया है और धान लगा रहे हैं शनिवार को जब उसने धान लगाने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई पीड़ित रामराज की शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है पीड़ित राम राज ने बताया कि महेंद्र पाल तथा गंगासागर दोनों ने ही उसकी जमीन में कब्जा कर रखा है और कब्जा खाली करने की बात कहने पर मारपीट करते हैं इसी क्रम में शनिवार को उसके खेत में ध्यान लगाए जा रहे थे जब उसने खेत में धान लगाने से मना किया तो मारपीट कर दी गई वहीं पीड़ित ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा शिकायत मिली है जांच की जा रही है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र