सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के सदस्यो ने किया जरूरतमंद मरीज के लिए बी पॉजिटिव रक्तदान
फतेहपुर।सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के सक्रिय सदस्यों ने जरूरतमंद के लिए रक्तदान किया जानकारी के अनुसार मलवा कस्बा निवासी रहीस अहमद की पत्नी ननकी शहर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती है जिसे डॉक्टर ने रक्त की कमी बताई। मरीज को तुरंत दो यूनिट बी पॉजिटिव रक्त की अवश्यकता बताई । मरीज ननकी के तीमारदार रहीस अहमद ने एक यूनिट जिला अस्पताल में रक्तदान कर पहला यूनिट ले लिया और दूसरे यूनिट के लिए तीमारदार के पास कोई रक्तदाता नही था टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी के माध्यम से कल देर शाम सिविल लाइन निवासी प्रांजुल ने जिला अस्पताल रक्तकोष पहुच कर अपना तीसरा रक्तदान किया ,वही जिले के निजी अस्पताल जीवनदीप नर्सिंग होम में भर्ती मरीज रुकसाना पत्नी मो अरसद निवासी त्रिलोकीपुर फतेहपुर है मरीज को प्रसूता के दौरान रक्त की काफी कमी होने के कारण डॉक्टर ने तीन यूनिट रक्त की आवश्यकता बताई जिसमे दो यूनिट मरीज के तीमारदार उनके पति मो अरसद व मो फैज ने किया तीसरे यूनिट के लिए परेशान थे तीसरा यूनिट मरीज के तीमारदार मो फैज को सर्व फार ह्यूमैनिटी के माध्यम से आवास विकास निवासी शिवांशु शुक्ला ने जिला अस्पताल रक्तकोष पहुच कर अपना पाँचवा रक्तदान किया और मरीज के तीमारदार मो फैज व मो अरसद को एक यूनिट रक्त उपलब्ध करवाया । टीम से गुरमीत सिंह, रितेश दीक्षित, अतुल कुमार सिंह,मयंक भारद्वाज,अभिषेक मरीज के तीमारदार मो अरसद ,मो फैज व रक्तकोष से अशोक शुक्ला,बृजेश, दीपाली वर्मा,संतोष व नरेंद्र उपस्थित रहे ।