सावन के पहले सोमवार को रोटी घर ने वितरित किया पंचामृत
फतेहपुर। सावन के प्रथम सोमवार के अवसर पर तांबेश्वर मंदिर में रोटी घर द्वारा पंचामृत का वृहद वितरण किया गया। संचालिका स्मिता सिंह ने बताया कि विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी सावन के शुभ अवसर पर आए हुए शिव भक्तों के लिए पंचामृत का वितरण प्रातः काल से ही किया गया। उन्होंने बताया कि मान्यता अनुसार सावन के महीने में ही शिव जी उनके तप से प्रसन्न होकर प्रकट हुए थे और उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। इसके बाद पार्वती जी का शिव जी के साथ विवाह हुआ। तब से ये पूरा माह शिव जी और माता पार्वती दोनों का प्रिय माह बन गया। भक्तो को किसी प्रकार असुविधा ना हो इसके लिए भंडारे का आयोजन अनवरत रूप से किया जा रहा है। प्रसाद स्वरूप चरणामृत पाकर सुदूर से आए भक्तों मैं प्रसन्नता देखी जा सकती थी। इस अवसर परनीरजा चौहान, मीना शुक्ला, साधना चौरसिया, रीता सिंह तोमर, आशा सिंह, प्रदीप सिंह, धनंजय पांडेय, रितिक ठाकुर, प्रशांत पाटिल, वीरेंद्र मिश्रा, विवेक मिश्रा, श्रेय शुक्ला, आचार्य रामनारायण आदि तमाम लोग मौजूद रहें।