धर्म प्रसार विभाग धर्म रक्षक की मासिक बैठक हुई संपन्न

 धर्म प्रसार विभाग धर्म रक्षक की मासिक बैठक हुई संपन्न



गाय को कटनें न देंगे,देश को बटनें न देंगे - वीरेंद्र 


गांव-गांव समितियां बनाकर विहिप का जन जागरण अभियान


चौडगरा (फतेहपुर)।मलवां विकास खंण्ड के डीएस मैरिज लॉन में एक दिवसीय धर्म प्रसार प्रशिक्षण की मासिक बैठक रविवार को संपन्न हुई। बैठक में वीरेंद्र पाण्डेय ने बताया कि भारत में ईसाई मिशनरियों द्वारा हिंदुओं को बरगला  कर ईसाई बनाया जाता है। धर्म प्रसार के माध्यम से मतांतरित हिंदुओं की घर वापसी हिंदुओं को मतांतरण से बचाना लव जिहाद, कट्टरपंथियों से बचाना, उसी तरह पैसों का लालच देकर स्वास्थ्य, सेवा, शिक्षा का झूठा प्रलोभन  देना व उनसे लोगों को बचाना धर्म प्रसार का प्रमुख कार्य है। धर्म प्रसार  जन जागरण अभियान के माध्यम से हिंदुओं को बटनें ना देंगे, गाय को कटनें ना देंगे, देश को बटनें ना देंगे  का आह्वान करते हुए गांव गांव समितियां बनाकर जन जागरण अभियान  के माध्यम से समाज के हिंदुओं को हवन यज्ञ पूजन भगवान के लॉकेट वितरण कर सभी हिंदू समाज के लोगों को धर्म से सीधा जोड़ना वह मठ मंदिरों में उनसे पूजा कराना अभियान का प्रमुख उद्देश्य है। मतांतरित होने वाले समाज के लोगों को चिन्हित करना धर्म प्रसार का कार्य है।

बैठक में क्षेत्र धर्म प्रसार प्रमुख प्रदीप प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख पंकज , प्रांत परावर्तन प्रमुख धर्म प्रसार अनिल सिंह, जिला प्रमुख धर्म प्रसार परावर्तन देवेन्द्र सिंह, शिवसरन सिंह चौहान, मुनीम सिंह चौहान, सुरेन्द्र सिंह प्रमुख  रूप से रहे मौजूद।

टिप्पणियाँ