आचार्यकुलम द्वारा धर्म जागरण अभियान के तहत श्रावण मास के तृतीय दिवस कराया गया भगवान भोलेनाथ का हवन यज्ञ

 आचार्यकुलम द्वारा धर्म जागरण अभियान के तहत श्रावण मास के तृतीय दिवस कराया गया भगवान भोलेनाथ का हवन यज्ञ




फतेहपुर।धर्म जागरण अभियान में श्रवण मास पर्यन्त अभिषेक कार्य क्रम के तृतीय दिवस यजमान शिवानी राजपूत सचिव फतेहपुर विकास मंच ने भागवान भोलेनाथ   का अर्चन पूजन  कर  आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्य क्रम को सर्व समावेशी बनाने हेतु समाज सेवी बंधुओं सहित   समस्त भक्तों को आचार्य कुलम परिवार भगवान शिव के आराधना हेतु आमंत्रित करता है। जिसका कोई शुल्क  नहीं है जिन सज्जन को रुद्राभिषेक में भागीदारी करना हो आचार्य कुलम जिलाध्यक्ष प्रदीप तिवारी  पटेल नगर हनुमान मंदिर में   संपर्क कर अपना नाम अंकित कर अपना दिवस सुरक्षित करवा ले l आचार्य प्रदीप तिवारी ने  रुद्राभिषेक संपन्न कराया आचार्य कुलम परिवार के उपस्थित आचार्यों ने मांगल कामना का यजमान को आशीर्वाद प्रदान किया l

टिप्पणियाँ