समय से वर्षा ना होने के कारण खरीफ की फसलो की नही हुई बुआई

 जनपद बांदा को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग, 


समय से वर्षा ना होने के कारण खरीफ की फसलो की नही हुई बुआई



रिपोर्ट - ब्यूरो श्रीकांत श्रीवास्तव


बांदा - उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में आज भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक)  बांदा की मासिक बैठक संपन्न हुई, बैठक के बाद में किसानों की समस्याओं के समाधान की हेतु विभिन्न मांगो को लेकर जिलाधिकारी बांदा को ज्ञापन सौंपा 

जनपद में समय से वर्षा ना होने के कारण खरीफ की फसल की बुआई नहीं हो पाई जिसमें उर्द, तिल, ज्वार, आरहर, धान, सोयाबीन, आदि की फसलों की बुवाई का समय समाप्त हो गया है। जिससे जनपद बांदा को सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग की गई है। वही विद्युत कटौती होने किसानों को सिंचाई के बिजली नहीं मिल पाती है, विद्युत कटौती बंद की जाए जिससे किसान अपने खेतों की सिंचाई का कार्य कर सके।

जनपद बांदा में जितनी गौशाला हैं उनमें गौवंश को रखा जाए, अन्ना प्रथा से किसानों को राहत दी जाए व अन्ना प्रथा समाप्त किये जाने सहित कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

टिप्पणियाँ