‘‘हर घर तिरंगा‘‘ अभियान तिरंगे के साथ न केवल व्यक्तिगत जुड़ाव को दर्शाता है, बल्कि राष्ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को भी है दर्शाता: अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व)

 ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ अभियान तिरंगे के साथ न केवल व्यक्तिगत जुड़ाव को दर्शाता है, बल्कि राष्ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को भी है दर्शाता: अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) 



फतेहपुर।आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता हेतु कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई ।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र की पहचान को सुनिश्चित करने के लिए और देशवासियों के अन्दर राष्ट्रभक्ति और राष्ट्र के प्रति निष्ठा और समर्पण कायम करने हेतु यह अभियान का चलाया जा रहा है । जनपद में शासन द्वारा 03.60 लाख है जबकि जिलाधिकारी द्वारा 04.40 लाख का लक्ष्य रखा गया है ।  उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि दिनाँक 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 के मध्य प्रत्येक विद्यालय(यू0पी0 बोर्ड, आई0सी0एस0सी0 बोर्ड, सी0बी0एस0सी0 बोर्ड आदि) को निर्देश जारी किए जाए कि सभी विद्यालयों में शिक्षकों अभिभावकों(पी0टी0एम0) की बैठक कराते हुए झंडा फहराने हेतु प्रेरित किया जाए और निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद, परिचर्चा संवाद, छात्रों की रैली, झंडा पेंटिंग प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, राष्ट्रगान कराया जाए । उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी से कहा कि ब्लॉक स्तर पर ए0एन0एम0 आशा बहुओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक कराकर अपने-अपने कार्य क्षेत्रो में झंडों को फहराने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जाए तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में रंगोली बनायी जाए । एनसीसी कैडेट/नेहरू युवा केन्द्र/युवक मंगल दल/महिला मंगल दल/स्वयं सहायता समूहों के वालंटियर्स द्वारा प्रचार प्रसार एवं वितरण का कार्य कराया जाए । स्वतंत्रता सप्ताह में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए और महापुरुषों की प्रतिमाओं को साफ सफाई व माल्यार्पण तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लाईटिंग कराने के निर्देश संबंधित को दिए । उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि 05 अगस्त 2022 तक हर हाल में जो लक्ष्य प्राप्त है शत प्रतिशत झंडों का वितरण सुनिश्चित कराये । उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से न केवल हर नागरिक को अपने कर्तव्यों का ज्ञान होगा अपितु देश के प्रति मर-मिटने की एक बुलंद चाहत भी जागृत होगी, सरकार ने आजादी के 75 साल पूरे होने पर इस अभियान की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि यह अभियान अपने तिरंगे के आन, बान व शान को समर्पित होगा, यह हर एक देशवासी को देश के निर्माण में उसके योगदान के प्रति प्रतिबद्धता व जज्बे को दिखाने का एक मौका होगा, इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न नागरिक संगठनों आदि का सहयोग लिया जायेगा। इसका उद्देश्य भारतीयों को राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के लिए प्रेरित करना है, लोगों में देश भक्ति को जागृत करना और तिरंगे के प्रति जागरूकता लाना है। 75वें स्वतन्त्रता  दिवस के अवसर पर ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ अभियान तिरंगे के साथ न केवल व्यक्तिगत जुड़ाव को दर्शाता है, बल्कि राष्ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारीगण युद्धस्तर तैयारियां पूर्ण कर ली जाए ।इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, उपायुक्त एनआरएलएम, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, एआरटीओ सहित संबंधित उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ