'हिंदू चिंतक' बनाकर विहिप के संगठन को किया जाएगा मजबूत: विभाग संगठन मंत्री चंद्रिका दीक्षित
6 नवंबर से 20 नवंबर तक चलेगा हिंदू चिंतक बनाने का अभियान
बिंदकी फतेहपुर।हिंदू समाज को एकजुट कर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक हिंदू चिंतक बनाने का काम किया जाएगा यह बात विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री चंद्रिका दीक्षित ने नगर के तहसील रोड में इलाहाबाद बैंक के समीप कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदू समाज जातियों के रूप में अलग-अलग टुकड़ों में बटा है इसे समाप्त करना है हिंदुओं के बीच जाति को लेकर जो खाई बनी है उसे मिटाने का काम करना है ताकि हिंदू समाज एकजुट हो सके और राष्ट्र के निर्माण में काम कर सके उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 6 नवंबर से लेकर 20 नवंबर तक विश्व हिंदू परिषद द्वारा एक अभियान चलाया जाएगा जिसमें शहर से लेकर विधानसभा स्तर ब्लॉक के स्तर तथा ग्राम पंचायत स्तर में हिंदू चिंतक बनाने का काम किया जाएगा विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री चंद्रिका दीक्षित के पहुंचते ही संगठन के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह विश्व हिंदू परिषद के संगठन को मजबूत करने के लिए कौन से कानपुर शहर से चलकर आए हैं और इसके बाद वह जहानाबाद क्षेत्र पहुंचेंगे वहां भी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ एक आवश्यक बैठक करेंगे और हिंदू संगठन को मजबूत करने की चर्चा करेंगे इस मौके पर जिला विद्यार्थी प्रमुख त्रिवेदी विश्व हिंदू परिषद नेता ऋषि शुक्ला सजल शर्मा अनिल कुमार सविता बराती लाल तथा अंशुल गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।