जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा खागा तहसील में किया गया कैंप का आयोजन
फतेहपुर।जिला दिव्यागजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय द्वारा तहसील खागा में दिव्यांगजन शिविर / कैम्प आयोजित किया गया, जिसमें 18 दिव्यांगजनों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमे 15 दिव्यांगजनो के दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किये गए । दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा आयोजित किये गए शिविरों/कैम्पो में जो दिव्यांगजन पंजीकृत नही हो पाए है वह दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय विकास भवन कमरा नं0 23 में निम्न आवश्यक अभिलेख के साथ उपस्थित होकर कृतिम अंग/सहायक उपकरण योजनांतर्गत आवेदन कर सकते है-
40 प्रतिशत से अधिक का विकलांगता का प्रमाण पत्र ।
आय प्रमाण पत्र ( ग्रामीण क्षेत्र में रु0 46080.00 वार्षिक एवं शहरी क्षेत्र में रुo 56460,00 वार्षिक तक )
आधार कार्ड जाति प्रमाण पत्र,पासपोर्ट साईज 02 फोटो।