बिजली महोत्सव में विद्युत विभाग के कर्मचारियों तथा उपभोक्ताओं को किया गया सम्मानित
मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राजेंद्र सिंह पटेल व विधायक जय कुमार सिंह जैकी रहे मौजूद
बिंदकी फतेहपुर।विद्युत विभाग के द्वारा बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें विद्युत विभाग के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों तथा बकाया विद्युत बिल जमा करने वाले बड़े उपभोक्ताओं को सम्मानित किया गया इस मौके पर दो विधायक तथा विद्युत विभाग के कई उच्च अधिकारी मौजूद रहे।
शुक्रवार को बिंदकी खजुहा मार्ग स्थित बावन इमली शहीद स्मारक में विद्युत विभाग द्वारा बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया इस महोत्सव का पूर्व मंत्री तथा जहानाबाद क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल तथा पूर्व मंत्री एवं बिंदकी क्षेत्र के विधायक जय कुमार सिंह जय की एवं एनटीपीसी ऊंचाहार की जीएम वंदना चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस मौके पर विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा की जब से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है विद्युत आपूर्ति बेहतर हो रही है सभी लोगों को अपना बकाया विद्युत बिल जमा करना चाहिए वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग के कर्मचारियों को लगन से काम करना चाहिए ताकि लोगों को अबाध रूप से लगातार लोगों को विद्युत आपूर्ति मिल सके वही विधायक जय कुमार सिंह जैकी ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर विद्युत कर्मचारियों तथा विद्युत बिल जमा करने वाले बड़े उपभोक्ताओं को सम्मानित किया जा रहा है यह अच्छी बात है इससे एक ओर जहा विद्युत कर्मचारियों का जो बेहतर काम करते हैं उनका उत्साहवर्धन होगा वहीं दूसरी ओर बड़े उपभोक्ता अपना बकाया विद्युत बिल जमा करने का काम करेंगे इस मौके पर एनटीपीसी ऊंचाहार की जीएम वंदना चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार द्वारा बिजली महोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है वहीं उपभोक्ताओं का भी सम्मान किया जा रहा है इस मौके पर टीजीटू सुरेश चंद्र मौर्य और टीजी लटी सुशील कुमार सैनी संविदा कर्मचारी महावीर के अलावा विद्युत उपभोक्ता शांति देवी पत्नी चंद्र पाल निवासी बहरौली चुनकाई पुत्र भूरा सिंह निवासी जाफराबाद सहित कई लोगों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्युत विभाग के एसी राकेश पांडे एक्सईएन विद्युत विभाग राकेश वर्मा एसडीओ चंद्रशेखर एसडीओ अरुण कुमार एसडीओ दशरथ एसडीओ राकेश कुमार अवर अभियंता प्रमोद सिंह सहित तमाम विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।