सड़कों में भारी गढ्डों के कारण हो रहे आए दिन हादसे।

 सड़कों में भारी गढ्डों के कारण हो रहे आए दिन हादसे।



गाड़ियों के पलटने से लगता भीषण जाम


ललौली/फतेहपुर। एक ओर जहां योगी सरकार गड्ढा मुक्त सड़कों का सपना जनता को दिखा रही है वही जनपद फतेहपुर के ललौली बस स्टैंड में भारी गड्ढों के आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है आपको बताते चलें आज  गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्राली ललौली जोनिहा मार्ग में जाते समय भारी गड्ढों की वजह से पलट गई जिससे चालक व ट्रैक्टर में बैठे अन्य लोग बाल बाल बचे। हालांकि एक बड़ा हादसा होने से टल गया किंतु 2 घंटे लगा रहा जाम। वही ग्रामवासी निरंतर गड्ढा युक्त सड़क से काफी परेशान हैं जिसकी शिकायत उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तथा जिम्मेदारों को दी है किंतु अभी तक सड़क मरम्मत का कार्य नहीं हुआ है जिस कारण आए दिन जाम व मार्ग दुर्घटना जैसी स्थित बनी रहती है। चिल्ला के बांदा जिला से कुछ व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से अवगत करवाया जिनमें कय्यूम , समशाद , रहमतुल्ला,  आबिद किसानों के नाम सम्मिलित हैं।सड़क में ऐसे कई गड्ढे हैं। ललौली चिल्ला जोनिहा मार्ग से गेहूं को बिंदकी बाजार ले जा रहे थे किसान जैसे ही ललौली बस स्टॉप के सामने ट्रैक्टर आया गड्ढे में पहिया पड़ गया और ट्राली पलट गई हालांकि जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ किंतु अन्य कई ऐसी घटनाएं घटित हुई है जिनमें कई लोगों को अपनी जानें गंवानी पड़ी है या फिर चोटिल होकर अपने हाथ पैर छुड़वाने पड़े जिम्मेदारों को ध्यान देना होगा जिससे आए दिन होने वाले हाथ से रुक सके और व्यापारी तथा किसान अपने अनाज को बाजारों तक सुगमता से पहुंचा सकें।

टिप्पणियाँ