विद्युत कटौती से परेशान हो रहे ग्रामीण
बिदकी फतेहपुर।उमस भरी गर्मी और बदहाल विद्युत आपूर्ति ने लोगों की रात की नींद और दिन का चैन छीन लिया है बिजली की रात दिन कटौती और उसी के साथ ट्रिपिंग के चलते हर कोई बेहाल दिख रहा है विद्युत उपकेंद्र जहानाबाद 33/11 से होने वाली विद्युत आपूर्ति इस भीषण गर्मी में लोगों को गर्मी के साथ साथ पीने के पानी के लिए रुला रही है उपरोक्त उप केंद्र से नगर के दो फीडरों सहित कापिल,नोनारा , घनश्यामपुर, बकेवर फीडरों में विद्युत आपूर्ति की जाती है वर्तमान में चरमराई विद्युत आपूर्ति के चलते नगर को 10 से 12 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 8 से 10 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है वह भी ट्रिपिंग के साथ जिसके चलते जिन लोगों के घरों में इनवर्टर की व्यवस्था है उनके बैटरे भी नहीं चार्ज हो पा रहे तथा लोग पीने की पानी की किल्लत से भी जूझ रहे हैं इस संबंध में उप केंद्र में कार्यरत जे ई वी के शर्मा ने बताया कि अधिक गर्मी होने से फाल्ट भी अधिक हो रहे हैं और मशीनें भी गर्म हो जाती हैं जिसके चलते हैं ट्रिपिंग की समस्या आ रही है।