लापता युवक का नहीं लगा सुराग

 लापता युवक का नहीं लगा सुराग



फतेहपुर। लगभग दस दिनों से लापता युवक का अब तक सुराग नहीं लगा है। परिजनों के साथ-साथ पुलिस लगातार लापता युवक की तलाश कर रही है। बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के भरहरा मजरे बकंधा निवासी राम औतार सोनी पुत्र स्व. राम दुलारे 34 वर्ष तेरह जुलाई को किसान सेवा केंद्र तेलियानी ब्लाक के बगल में वीआईपी रोड पर सोनू इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में पास पहुंचा तभी उसकी दो पहिया गाड़ी की चैन टूट गई। तभी इलेक्ट्रिकल्स की दुकान पर बाइक खड़ी कर मिस्त्री लेने चला गया जो आज तक वापस नहीं आया। दुकान मालिक ने देर रात लगभग नौ बजे घर आकर पुत्र के बारे में जानकारी दी। जिस पर परिजन उसकी खोजबीन करते रहे लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दिया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके युवक की तलाश शुरू की लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद भी अब तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है जिससे परिजन बेहद परेशान हैं। परिजनों ने युवक की तलाश किए जाने की गुहार लगाई है। 


करंट से अधेड़ की मौत 


फतेहपुर। बकेवर थाना क्षंेत्र के ग्राम शाह बहादुरपुर में गुरूवार की देर रात लघुशंका करने के लिये उठे 50 वर्षीय अधेड करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार शाह बहादुरपुर गांव निवासी भोलानाथ का पुत्र रविशंकर रात लगभग 9ः30 पर लघुशंका करने के लिये उठा तो जब वह घर के बाहर निकला तो उसी समय सरिया मे छू रहे बिजली की तार की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजन में कोहराम मच गया। 


रेलवे ट्रैक से मिला युवक का शव 


फतेहपुर। खागा कोतवाली व सतनरैनी के बीच रेलवे ट्रैक से एक लगभग 45 वर्षीय युवक का शव ग्रामीणो की सूचना पर बरामद करते हुये विच्छेदन गृह भेज दिया। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली के बयरेपुर मगदिनपुर निवासी जवाहरलाल का पुत्र हृदयलाल जो दस दिन पूर्व घर से यह कहकर निकला था की वह  अपनी पुत्री की ससुराल इलाहाबाद जा रहा है तब से वह घर वापस नही आया है देर रात लगभग दस बजे पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन खागा व सतनरैनी के बीच रेलवे ट्रैक पहुचे जहा मृतक दमाद नागेश ने पहचान किया है पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के परिजन ने बताया कि पुत्री की ससुराल जाने की बात कहकर निकले थे उसके बाद वापस नही आये उन्होने ने बताया कि चार दिनो से ही खागा कस्बा मे रहकर मजदूरी कर रहे थे। रेलवे ट्रैक कैसे पहुचे इसकी जानकारी उनको नही है हालाकि मृतक के परिजन किसी पर कोई आरोप नही लगाया है। 


छत ढही युवक घायल 


फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खासमउ में शुक्रवार की दोपहर छत ढह जाने से एक लगभग 30 वर्षीय युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारीे के अनुसार खासमउ गांव निवासी शिवभूखन का पुत्र सचिन साहू आज दोपहर लगभग एक बजे अपने घर के अन्दर बैठा था तभी अचानक छत ढह गयी। जिसके मलवे के नीचे दब गया। शोर शराबा सुनकर परिजन व आस पास के लोगो ने जल्दी-जल्दी मलवां हटा सचिन कोे बाहर निकालते हुये सरकारी एम्बुलेन्स द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। 


किसान को सर्प ने डसा 


फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम उमरपुर में शुक्रवार की सुबह खेत मे काम कर रहे 45 वर्षीय युवक को जहरीले सर्प ने डस लिया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहा उसकी हालत गम्भीर देख कानपुर के लिये रिफर कर दियां। जानकारी के अनुसार उमरपुर गांव निवासी जसवन्त का पुत्र अनिल कुमार आज सुबह लगभग आठ बजे खेत में धान की रूपाई कर रहा थी इसी बीच जहरीले सर्प ने उसे डस लिया इसकी जानकारी जब परिजनो को हुयी तो तत्काल सरकारी एम्बुलेन्स द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहा उसकी हालत गम्भीर देखते हुयें चिकित्सक ने कानपुर मेडिकल कालेज के लिये रिफर कर दिया। 


17 पर शांति भंग की कार्रवाई 


फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिह के दिशा निर्देशन पर चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के अलग-अलग थानो की पुलिस ने एक दर्जन लोगो के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी तीन, मलवां एक, हुसेनगंज चार, खागा कोतवाली प्रभारी एक, ललौली दो, हथगांव दो, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी एक तथा असोथर थानाध्यक्ष नेें चार लोगो के विरूद्ध शान्तिभंग के तहत कार्रवाई की है। 


तमंचा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार 


फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये जा रहे अभियान के तहत धाता पुलिस ने तमंचा कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार करते हुये न्यायालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाने में तैनात उपनिरीक्षक इन्द्रपाल सिह अपने हमराह सिपाही अजीत सिंह यादव के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर शिवपूजन उर्फ शुभम पुत्र गंगाप्रसाद सविता निवासी ग्राम किशनपुर थाना धाता को गिरफ्तार करते हुये उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस बरामद करते हुये उसके विरूद्ध कार्रवाई करते हुये न्यायालय भेज दिया।

टिप्पणियाँ