भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी को मिला उत्कृष्ट स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2022
बांदा - शहर के चिल्ला रोड स्थित भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी को नगर क्षेत्र के विद्यालयों के अंतर्गत स्वच्छ विद्यालय का उत्कृष्ट पुरस्कार प्रदान किया गया l विद्यालय को अलग-अलग श्रेणियों में तीन पुरस्कार प्रदान किए गए l स्वच्छ विद्यालय 2021-22 के अंतर्गत बांदा जिले के नगर क्षेत्र से 22 विद्यालयों का चयन किया गया था जिसमें भागवत प्रसाद मेमोरियल अकेडमी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ l विद्यालय को टॉयलेट्स और कैपेसिटी की केटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ l इस अवसर पर विद्यालय के फाउंडर ट्रस्टी राम लखन कुशवाहा, चेयरमैन शिवशरण कुशवाहा नामित चेयरमैन अंकित कुशवाहा एवं विद्यालय की निर्देशिका संध्या कुशवाहा जीने विद्यालय को बधाई दी प्राचार्य डॉ मोनिका मेहरोत्रा ने अपने विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया उनका मानना है कि बिना एक दूसरे के सहयोग के कुछ भी हासिल करना असंभव है एक दूसरे के साथ के साथ ही हम आगे बढ़ सकते हैं कैपेसिटी बिल्डिंग को लेकर प्राचार्य ने समस्त शिक्षकों को बधाई दी और भविष्य में इसी प्रकार कार्य करते रहने की प्रेरणा दी