रक्तदान शिविर में 6 रक्तदानियों ने किया रक्तदान

 रक्तदान शिविर में 6 रक्तदानियों ने किया रक्तदान




 बांदा -डाक्टर सऊद उज़ ज़मा, डाक्टर हर्ष भार्गव के संरक्षण में संचालित सेवर्स ऑफ लाइफ ब्लड नेटवर्क ग्रुप के द्वारा संडे को आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न एवं 75वीं स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में बरहवे रक्तदान शिविर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि डाक्टर दीपाली गुप्ता (राजकीय महिला डिग्री कॉलेज बांदा और विशिष्ट अतिथि डॉक्टर नीलम सिंह (राजकीय मेडिकल कॉलेज बांदा) ने  शिविर का शुभारंभ किया । शिविर में 6 रक्तदानियों अकील अहमद, सूर्यपाल यादव, हरिलाल, राजकुमार, होरीलाल, सुभाष सिंह,आदि ने रक्तदान किया मुख्य अतिथि डॉ दीपाली गुप्ता और विशिष्ट अतिथि डॉ नीलम सिंह वा उनके पति डॉ प्रदीप सिंह ने सभी रक्तदानियों को *NIFAA (National Integrated Forum Of Artists And Activists)* की तरफ से रक्तदाताओं को राष्ट्रीय स्तर का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने सेवर्स ऑफ लाइफ ब्लड डोनर नेटवर्क  की सराहना करते हुए कहा कि संस्था का कार्य अतुलनीय है हमारी कामना है कि इस नेटवर्क का और विस्तार हो और पूरे बुंदेलखंड को इसका लाभ मिले इसके लिए लोगो को और जागरूक करने की ज़रूरत है इसके लिए हम सभी संस्था के साथ है। इस अवसर पर ब्लड बैंक जिला  चिकित्सालय से प्रमोद दिवेदी, नौशाद खान, पंकज जायसवाल, प्रमोद यादव और सेवर्स ऑफ लाइफ की टीम से अध्यक्ष सलमान खान, मन्तशा खान , शफकत खान कमल आहूजा, अभय सिंह, कृष्ण कुमार अवस्थी, आदित्य मिश्रा,आसिफ अंसारी, अखिलेश सोनी, रजत सक्सेना, प्रदीप कुमार, गौरव मिश्रा, बुद्धविलाष, इमरान अली अंकुर सिंह,  आदि मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ