स्वतंत्रता के 75वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में घर-घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत निकाली गई रैली

 स्वतंत्रता के 75वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में घर-घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत निकाली गई रैली



फतेहपुर।स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा" कार्यक्रम के तहत  पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी जाफरगंज मय सिविल पुलिस बल व असिस्टेंट कंमांडेन्ट मय पीएसी जवान के साथ थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पटेल नगर चौराहा से पुलिस बैंड के साथ तिरंगा यात्रा प्रारंभ की गयी जो वर्मा तिराहा होते हुए चौक चौराहा से  चौगलिया से चौक बाजार होते हुए थाना कोतवाली नगर में शहीद हिकमत उल्ला खां को श्रद्धांजलि देते हुए रैली की समाप्ति की गयी। उक्त "तिरंगा यात्रा रैली" की लोगों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई तथा अपने स्थान पर खड़े होकर तिरंगे का सम्मान किया गया। लोगों में देश भक्ति की भावना जागृत की गई।

टिप्पणियाँ