लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता मे ताइक्वांडो एसोसिएशन फतेहपुर के 8 बच्चों ने मारी बाजी ताइक्वांडो के अध्यक्ष ने सभी बच्चों को किया सम्मानित फतेहपुर।ताइक्वांडो एशोसिएशन ऑफ फतेहपुर के अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने ताइक्वांडो खिलाड़ियों पर गर्व करते हर्ष व्यक्त किया,लखनऊ जोन प्रतियोगिता में सचिव राजकुमार के नेतृत्व में 25 खिलाड़ियों की टीम ने हिस्सा लेते 8 मेडल हासिल करके फतेहपुर की सरजमी को गौरववान्तित किया है जिसमे सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाली आस्था सिंह,अवन्तिका सिंह,ब्राउन मेडल प्राप्त करने वाली प्राची सिंह,सृष्टि चौहान,तनीषा यादव,अनुष्का अग्रहरि,प्रियंका यादव,मोo मुस्लमीन ने बेहद उन्दा प्रदर्शन करते कड़े संघर्ष उपरान्त पदको पर कब्जा जमाया,जिसकी जितनी सराहना की जाए कम होगी,एशोसिएशन अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने सभी खिलाड़ियों व कोच को बधाई शुभकामनाएं देते कहा जनपद की बेटियो ने पदक हासिल करते साबित करके सन्देश दिया कि अव्वल बेटियां ही हो सकती है,एसो टीम वापसी पर सभी खिलाड़ियों का स्वागत अभिनन्दन किया,,टीम में पदक खिलाड़ियों के अतिरिक्त शशांक आनन्द,काजल,मनीषा पटेल,शिव कुमार,आनया सिंह,दिव्यांशु पटेल,पीयूष मौर्या, आदि पटेल,शनाया श्रीवास्तव, आस्था सिंह,अथर्व रस्तोगी,अवनी सचान,आयुष ने जोन प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया,उपाध्यक्ष प्रखर शुक्ला ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।स्मिता सिंह चौहान प्रशुन तिवारी श्रेय शुक्ल विवेक मिश्रा राजकुमार: सूर्यान्शु रस्तोगी जनव्ही रस्तोगी अजय सोनकर भारत वर्मा ने भारत माता के गगनभेदी नारो के साथ खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

 


लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता मे ताइक्वांडो एसोसिएशन फतेहपुर के 8 बच्चों ने मारी बाजी

 

ताइक्वांडो के अध्यक्ष ने सभी बच्चों को किया सम्मानित


फतेहपुर।ताइक्वांडो एशोसिएशन ऑफ फतेहपुर के अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने ताइक्वांडो खिलाड़ियों पर गर्व करते हर्ष व्यक्त किया,लखनऊ जोन प्रतियोगिता में सचिव राजकुमार के नेतृत्व में 25 खिलाड़ियों की टीम ने हिस्सा लेते 8 मेडल हासिल करके फतेहपुर की सरजमी को गौरववान्तित किया है जिसमे सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाली आस्था सिंह,अवन्तिका सिंह,ब्राउन मेडल प्राप्त करने वाली प्राची सिंह,सृष्टि चौहान,तनीषा यादव,अनुष्का अग्रहरि,प्रियंका यादव,मोo मुस्लमीन ने बेहद उन्दा प्रदर्शन करते कड़े संघर्ष उपरान्त पदको पर कब्जा जमाया,जिसकी जितनी सराहना की जाए कम होगी,एशोसिएशन अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने सभी खिलाड़ियों व कोच को बधाई  शुभकामनाएं देते कहा जनपद की बेटियो ने पदक हासिल करते साबित करके सन्देश दिया कि अव्वल बेटियां ही हो सकती है,एसो टीम वापसी पर सभी खिलाड़ियों का स्वागत अभिनन्दन किया,,टीम में पदक खिलाड़ियों के अतिरिक्त शशांक आनन्द,काजल,मनीषा पटेल,शिव कुमार,आनया सिंह,दिव्यांशु पटेल,पीयूष मौर्या, आदि पटेल,शनाया श्रीवास्तव, आस्था सिंह,अथर्व रस्तोगी,अवनी सचान,आयुष ने जोन प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया,उपाध्यक्ष प्रखर शुक्ला ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।स्मिता सिंह  चौहान प्रशुन तिवारी श्रेय शुक्ल विवेक मिश्रा राजकुमार: सूर्यान्शु रस्तोगी जनव्ही रस्तोगी अजय सोनकर भारत वर्मा ने भारत माता के गगनभेदी नारो के साथ खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

टिप्पणियाँ