गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
फतेहपुर।थरियांव थाना क्षेत्र के रहिमापुर मजरे मिचकी निवासी रामौतार पुत्र देवीदयाल यादव पशुपालक है उनके एक भैंस कि
तबीयत थी रामौतार ने झोलाछाप डॉक्टर अमित कश्यप जो अपने को हसवा के सरकारी डॉक्टर बताया करते हैं को फोन करके बुलाया था अमित ने भैंस के लगातार चार इंजेक्शन जल्दी-जल्दी लगा दिये इंजेक्शन लगते ही 10 मिनट में भैंस गिर गयी और उसकी मौत हो गयी भैंस के मरते ही अमित कश्यप मौके से फरार हो गए पशुपालक ने हसवा ब्लॉक के पशु चिकित्सा अधिकारी व हसवा पुलिस चौकी में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गयी थी
थरियांव पुलिस के द्वारा पीडित कि शिकायत नहीं दर्ज की गयी इसी वजह से पोस्टमार्टम कि कार्रवाई नहीं हो पायी पशुपालक ने जनसुनवाई पोर्टल में शिकायत किया है अमित कश्यप का कहना है कि भैंस पहले से बीमार थी तभी तो उपचार किया गया है हसवा विकास खंड के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राकेश प्रजापति का कहना है कि मृत भैंस के शव को दफन कर दिया गया है अब कार्रवाई का कोई अवचित्य नहीं बनता है।