शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
फतेहपुर।मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला सेवायोजन अधिकारी के सहयोग से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु दिनाँक22-07-2024 को वीकास खण्ड तेलियानी में सुरक्षा जवान भर्ती कैम्प आयोजित किया गया जिसमें 32 बेरोजगार युवाओं ने पंजीयन कराया, जिसमें मापदंड के बाद GDX ग्रुप के भर्ती अधिकारी रामकिशन सिंह ने 17 युवाओं का चयन किया
यह कैम्प जिला सेवायोजन अधिकारी के सहयोग से सम्पन्न हुआ
अगला कैम्प 23-07-2024 को वी.ख.भिटौरा,24-07-2024 वि.ख.हसवा,25-07-2024 वी.ख.बहुआ, 26-07-2024 वि.ख. असोयर,27-07-2024 वि.ख.मलवां,29-07-2024 वी. ख.खजुहा, 30-07-2024 वी.ख.अमौली, 31-07-2024 वी.ख. देवमई,01-08-2024 वी.ख.हथगाम, 02-08-2024 वि.ख.विजयपुर,03 -08-2024 वि.ख.ऐराया, 05-08-2024 वी.ख.धाता,में आयोजन किया जायेगा।
इच्छुक बेरोजगार इन स्थानों पर अपनी दसवीं की अंकसूची आधार कार्ड की फोटो कॉपी एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ पहुंच कर आवेदन कर सकते हैं।
चयनित युवाओं को जी.डी.एक्स ट्रेनिंग सेंटर एन.आई.एम.टी कैंपस परीचौक नोएडा में 15 दिन के आवासीय प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ उत्तरप्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र नोएडा गाजियाबाद, कानपुर,लखनऊ, दिल्ली, गुडगांव आदि क्षेत्रों में 15000 से 18000 तक के मासिक वेतन के साथ-साथ 58 वर्ष तक स्थाई नौकरी के साथ ही पीएफ ,पेंशन जीवन बीमा, मेडिकल की सुविधा , सालाना वेतन में वृद्धि, प्रमोशन, आवास एवं मेस आदि सुविधाएं दि जाएगी।