भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक की पंचायत में आगामी 8 अगस्त को अन्ना मावेशी व बिजली कटौती को लेकर ब्लॉक में बड़ी पंचायत करने का लिया गया निर्णय

 भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक की पंचायत में आगामी 8 अगस्त को अन्ना मावेशी व बिजली कटौती को लेकर ब्लॉक में बड़ी पंचायत करने का लिया गया निर्णय



खागा (फतेहपुर)।भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला सचिव रणदीप सिंह परिहार उर्फ छोटू सिंह परिहार के अगुवाई में ग्राम सभा रामीपुर भखरना में किसान पंचायत हुई। जिसमे जिला सचिव छोटू सिंह परिहार, तहसील उपाध्यक्ष सत्यम सिंह, तहसील उपाध्यक्ष सुदेश सिंह , सुशील अवस्थी और सैकडों किसान उपस्थिति रहे और जिला सचिव छोटू परिहार ने हरिशंकर तिवारी को ग्राम अध्यक्षऔर धर्मेंद्र त्रिपाठी,छोटेलाल,ज्ञान प्रकाश को ग्राम उपाध्यक्ष नियुक्ति किया। आगामी 8 अगस्त को विजयीपुर ब्लॉक में अन्ना मवेशियों और बिजली कटौती को लेकर एक बड़ी पंचायत होगी जिसमे हजारों किसान पहुचेंगे।

टिप्पणियाँ