सड़क हादसे में मां और बेटे की मौत
अल्लीपुर। सड़क हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर 20 मिनट तक यातायात बाधित रहा। पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात बहाल कराया।मलवां थानाक्षेत्र के मीरमऊ पैगंबरपुर निवासी राकेश राजपूत (35) भट्ठा मजदूर था। बारिश के चलते एक माह से घर में ही रह रहा था। वह दोपहर को मां रामश्री को लेकर दवा कराने शहर आया था। घर लौटते समय मलवां के कैंची मोड़ पर राकेश की बाइक में किसी वाहन ने टक्कर मार दी। राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। वह हेलमेट नहीं लगाए था। बाद में रामश्री को भी जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लगा रहा। मृतक की पत्नी अंजना देवी का रो-रोकर बुरा हाल दिखा। वह अपने पीछे दो पुत्र विकास, आकाश व एक पुत्री दिव्यांशी को छोड़ गया है।