पहचान उजागर होने के डर अभियुक्त ने की थी बुजुर्ग चौकीदार की हत्या,
48 घंटे के भीतर घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्त को पुलिस व एसओजी टीम ने किया गिरफ्तार,
बांदा - जनपद के थाना अंतर्गत, बुजुर्ग चौकीदार की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया, की थाना बिसंडा पुलिस एसओजी पुलिस के द्वारा कस्बा बिसंडा में गल्ले की दुकान से 40 हजार रुपए की चोरी और बुजुर्ग चौकीदार की हत्या के मामले का 48 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया की चोरी करने गए युवक की पहचान उजागर होने के कारण चौकीदार की हत्या कर दी थी। अभियुक्त के कब्जे से आला कत्ल चाकू मिर्च पाउडर व चोरी किए गए ₹33670 बरामद किए गए, कस्बा बिसंडा के रहने वाले श्यामजी ताम्रकार की गले की दुकान में बुजुर्ग चौकीदार काम करता था। अभियुक्त दुकान के मालिक श्याम जी का रिश्ते से परिवारिक भतीजा लगता था। पहचान छुपाने के लिए अभियुक्त ने हेलमेट पहन रखा था। व हाथ में ग्लब्स तथा मुंह भी बांध रखा था। चोरी करते समय चौकीदार ने युवक को देख लिया था इसी डर से अभियुक्त ने चौकीदार की हत्या कर दी थी।
आपको बता दें पूरा मामला जनपद बांदा के थाना बिसंडा अंतर्गत बिसंडा कस्बे का है। जहां पर आज थाना बिसंडा पुलिस व एसओजी टीम द्वारा 25 अगस्त 2022 की रात्रि को गल्ले की दुकान में चोरी करने व बुजुर्ग चौकीदार की हत्या करने का खुलासा किया किया गया। मृतक नन्हे दुबे बिसंडा कस्बा के ही श्यामजी ताम्रकार की गल्ले की दुकान में चौकीदार का काम करता था। 25 और 26 अगस्त की रात्रि में श्याम जी के रिश्ते में परिवारिक भतीजा सूरज ताम्रकार पुत्र शोभाराम तांबेकर दुकान में चोरी करने के उद्देश्य घुस गया था। इस दौरान उसने पहचान छुपाने के लिए हेलमेट और गमछा पहन रखा था। परंतु चोरी करने के दौरान चौकीदार नन्हे ने पहचान लिया, पहचान उजागर होने के डर से अभियुक्त ने पहले चौकीदार के चेहरे पर लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया फिर चाकू से रेतकर बुजुर्ग की हत्या कर दी तथा शव को बोरियों के नीचे दबाकर अतर्रा चला गया। जहां अपने खून लगे कपड़े झोपड़ियों में फेंक दिया तथा वहां से कानपुर भागने की फिराक में था। इसी दौरान उसे पुलिस द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर पुनहुर ग्राम की पुलिया के नीचे बनी सड़क से गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त के पास से आलाकत्ल चाकू मिर्च पाउडर व चोरी में प्रयुक्त उपकरण एवं ₹33670 बरामद किए गए।