बरियारपुर बाँध से पानी छोड़े जाने के कारण केन नदी का बढ़ा जल स्तर
बांदा - अपर जिला अधिकारी (वि०/रा०). बांदा के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम बताया गया की बरियारपुर बाँध से पानी छोड़े जाने के कारण वर्तमान में केन नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है। जिलाधिकारी बाँदा द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुसार उपजिलाधिकारी पैलानी, थानाध्यक्ष पैलानी द्वारा ग्राम खपटिहाकला स्थित केन नदी के नाव घाट का निरीक्षण किया गया, चूँकि बरियारपुर बॉध से पानी छोड़ा गया है जिस कारण जल स्तर बढ़ा हुआ है परन्तु अभी केन नदी खतरे के निशान से नीचे है। खपटिहाकला ग्राम के दूसरी ओर काफी मजरें व कुछ ग्राम स्थित है, जहाँ के निवासियों को खेती बाडी एवं अन्य कार्यों हेतु आने जाने की सुविधा हेतु दो नावें चल रही है। कोई अप्रिय घटना घटित न हो पाए जिसके दृष्टिगत नदी तट/घाट पर शिफ्टवार राजस्व व पुलिस विभाग के कर्मचारियों की ड्यूिटी लगायी गयी है। नावों के संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वह एक बार में नाव में अधिकतम 10 व्यक्तियों को बैठाकर नाव चलाए, इसके साथ ही ग्राम प्रधान खपटिहाकलां द्वारा सुरक्षा उपकरणों के रूप में 10 ट्यूब व हवा भरने के लिए पम्प की व्यवस्था नावों में की गयी है। नावों से लोगों का आवागमन सुचारू रूप से हो रहा है, किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।