दीप प्रज्वलन कर शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

 दीप प्रज्वलन कर शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का  शुभारंभ 



निपुण लक्ष्य भाषा गणित के साथ 2026 तक का तय लक्ष्य 


चौडगरा (फतेहपुर)। निपुण लक्ष्य योजना के अंतर्गत शासन के निर्देशन में विद्यालयों की उच्चशिक्षा गुणवत्ता को सुदृढ़ बनाने हेतु निपुण लक्ष्य के तहत वार्षिक योजना के विभिन्न पहलू एवं समूह कार्य के तहत भाषा की कक्षा में किन दक्षताओं पर कार्य किया जाएगा , सर्वाधिक आंकलन कब और कैसे किया जाएगा ?, कक्षा-2 में सप्ताह 6 के शिक्षण उद्देश्य सप्ताह 19 के शिक्षण उद्देश्यों से अलग कैसे हो? का प्रशिक्षण दिया गया। खण्ड शिक्षाधिकारी मलवां संजय कुमार सिंह नें सरस्वती प्रतिमा पर  दीप प्रज्वलन पुष्पांजलि अर्पित कर चार दिवसीय प्रशिक्षण   कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 100 शिक्षकों ने  पहलें दिन प्रतिभाग किया। 

सुनील कुमार तिवारी, विवेक कुमार, मनोज अग्रहरि, राम कुमार सैनी, रश्मि पाण्डेय प्रशिक्षक के रूप में प्रमुख रुप से रहे मौजूद।

टिप्पणियाँ