आलू प्याज के भरे बोरे सहित हजारों रुपए की संपत्ति चोरी

 आलू प्याज के भरे बोरे सहित हजारों रुपए की संपत्ति चोरी



पांच सब्जी दुकानदारों के यहा चोरी होने से मचा हड़कंप


 पुलिस को दी गई मामले की सूचना


चोरी की सूचना पर पहुंची बीजेपी नेत्री


बिंदकी फतेहपुर।रामलीला मैदान के सब्जी मंडी में पांच अलग-अलग दुकानदारों के यहां से रात को अज्ञात चोर आलू प्याज से भरे बोरे तराजू इलेक्ट्रॉनिक कांटा तथा बाट एवं रेजगारी सहित हजारों रुपए की संपत्ति कर ले गए सुबह चोरी की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया मामले की सूचना पुलिस को दी गई। चोरी की जानकारी होने पर भाजपा नेत्री मौके पर पहुंची।

नगर के मध्य रामलीला मैदान में लगने वाली सब्जी मंडी में मंगलवार की रात को अज्ञात चोर समसुद्दीन, इकराम, ओम प्रकाश, अनीश तथा फैजान पांच सब्जी दुकानदारों के यहां से आलू तथा प्याज के भरे बोले के अलावा लगभग ₹2000 के सिक्के की रेजगारी इलेक्ट्रॉनिक कांटा बांट तथा तराजू आदि चोरी कर ले गए वही चोरी की जानकारी बुधवार की सुबह सब्जी दुकानदारों को हुई तो हड़कंप मच गया मौके पर भारी भीड़ लग गई मामले की जानकारी भारतीय जनता पार्टी नगर मंत्री तथा व्यापार मंडल की नगर अध्यक्ष स्वाति ओमर तथा व्यापारी नेता भूपेंद्र उमराव को हुई तो मौके पर पहुंचे और चोरी की घटना के बाबत दुकानदारों से पूछताछ की दुकानदारों ने बताया कि प्रतिदिन वह लोग अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए थे इधर रात को अज्ञात चोर आलू प्याज के भरे पूरे इलेक्ट्रॉनिक कांटा तराजू बाट तथा सिक्कों की रेजगारी ले गए दुकानदारों ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ नशीले पदार्थ का उपयोग करने वाले अराजक तत्वों द्वारा यह चोरी की गई है यदि पुलिस कड़ाई से पूछताछ करें तो निश्चित रूप से चोरी का खुलासा हो सकता है वही चोरी की घटना की जानकारी बीजेपी नेत्री स्वाति ओमर ने पुलिस को दी। पुलिस चोरी के इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

टिप्पणियाँ