गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश प्रजापति ने भटपुरा में स्थित कान्हा गौशाला का किया औचक निरीक्षण

 गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश प्रजापति ने भटपुरा में स्थित कान्हा गौशाला का किया औचक निरीक्षण




बांदा - विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति बांदा के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति अपने पदाधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया गया जनपद से संबंध तहसील नरैनी से लगा ग्राम रगौली भटपुरा में स्थित कान्हा गौशाला पहुंचे वहां लगभग 1 दर्जन से अधिक गोवंश  भूख पेयजल गंदगी चिकित्सा की व्यवस्था सही ना होने की वजह से दम तोड़ दिया जो कि नारायणी में एक वृहद कान्हा गौशाला संचालित है जिला अध्यक्ष प्रजापति ने मृत गायों व तमाम अव्यवस्थाओं को देखा गया और सही नही पाया गया कि जो कि निंदनीय कृत है।

उन्होंने और जानकारी लेने हेतु ग्राम प्रधान वाह संचालिका के फोन पर आने के लिए कहा गया तो मौके पर उपस्थित नहीं हुए ना ही कोई संतोषजनक वार्ता की जिला अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पूरे प्रकरण की जांच करवाएं तत्पश्चात दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने का निर्देश दिय जाए साथ ही तमाम गौशाला में संरक्षित गोवंश का अभी तक टीकाकरण हुआ जियो टैगिंग तक कार्य नहीं हुआ तत्काल पूरा कराया जाए कई गौशालाओं में छाया प्रकाश साफ-सफाई आदि व्यवस्था दुरस्त नहीं है तत्काल दुरुस्त कराया जाए लावारिस गोवंश को रोड़ों पर आवारा घूम रहे जिससे सड़क दुर्घटनाओं में भी कई इंसानो की जाने जा रही हैं गोवंश वाहनों की चपेट में आकर घायल हो रहे हैं। सभी को संचालित सभी गौशाला में संरक्षित किया जाए साथ ही संबंधित वीडियो अपर जिला अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण भी करने के निर्देश जनपद के समस्त गौशालाओं की कमियों को तत्काल प्रभाव से दूर किया जाए साथ ही अवश्य करने वाले कर्मियों को फौरन दूर किया जाए अन्यथा गौ रक्षा समिति आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी, निरीक्षण के दौरान जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम नरैनी नगर अध्यक्ष सोनू करवरिया रजनीश प्रजापतिआनंद कुमार पांडेय,पंजाबी, अन्नू र लिह, अभिषेक खंगार, आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ