शहीदों के सम्मान में फतेहपुर जनपद को बनाए स्मोक फ्री सिटी...ज्योति बाबा

 शहीदों के सम्मान में फतेहपुर जनपद को बनाए स्मोक फ्री सिटी...ज्योति बाबा 



नशा मुक्त बचपन हम सबकी पहली प्राथमिकता बने...ज्योति बाबा 


सौगंध राम की खाएंगे.. नशा मुक्त फतेहपुर बनाएंगे..ज्योति बाबा 


हर मानव का मिले सुर..नशा मुक्त फतेहपुर..ज्योति बाबा


फतेहपुर। समाज में होने वाले परिवर्तनों,घटनाओं व कुरीतियों का किशोरों के संवेदनशील दिमाग पर तुरंत असर होते ही समाज में फैले व्यसनों जैसे तंबाकू धूम्रपान हुक्का बार आदि अन्य मादक पदार्थों का सेवन किशोर शुरू शुरू में शौकिया तौर पर ही करते हैं और अंत में गलत संगत में पड़कर आदी हो जाते हैं उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वावधान में फतेहपुर को शहीदों के सम्मान में स्मोक फ्री सिटी नशा मुक्त जिला बनाने के संकल्प के साथ आयोजित मानव श्रंखला के बाद हुई स्वास्थ्य सभा में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर प्रदेश प्रभारी योग गुरु ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने आगे कहा कि पान मसाला,गुटखा का सेवन करने वाले 96% लोगों को कैंसर की प्रथम अवस्था सबम्यूकस फाइब्रोसिस हो जाती है इसीलिए फतेहपुर जनपद को देश का पहला नशा मुक्त आदर्श जिला बनाने के अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा जनचेतना जन जागरण के काम करते हुए बचपन को नशा प्रदूषण कुपोषण प्लास्टिक और हिंसा से बचाना है नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मनोज गांधी ने बताया कि इसी श्रंखला में 13 सितंबर को पूरे फतेहपुर जनपद के समस्त छात्र-छात्राएं एक ही समय एक साथ नशा मुक्त अमृत संकल्प केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के नेतृत्व में योग गुरु ज्योति बाबा के संयोजन में लेकर वृहद जन जागरूकता की अलख जगाने के साथ विश्व रिकॉर्ड भी बनाएंगे अभियान को गति देने के लिए शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर नशा मुक्ति युवा सम्मेलन एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जा रहा है साथ ही साथ फतेहपुर जनपद की सभी कोचिंग क्लासेस को जोड़ने के साथ अन्य धर्मों के धर्माचार्यों को भी जोड़ने का कार्य किया जा रहा है जिला समन्वयक पंकज राजपूत ने कहा कि देश में नशाखोरी के सर्वेक्षण में उत्तर प्रदेश की बहुत बड़ी आबादी नशे की चपेट में आ चुकी है जिसमें लड़कियों की संख्या का खतरनाक स्तर पहुंचना पारिवारिक विखंडन की घंटी बजा रही है इससे पूर्व मानव श्रृंखला में जोरदार नारे सौगंध राम की खाएंगे फतेहपुर को नशा मुक्त बनाएंगे,हमारा संकल्प नशा मुक्त फतेहपुर,शो योर यूनिटी--मेक फतेहपुर स्मोक फ्री सिटी इत्यादि लगाए गए। कार्यक्रम में सभी का आभार व्यक्त करते हुए जिला प्रभारी अंशु सिंह सेंगर ने नशा मुक्त अमृत संकल्प की शानदार सफलता के लिए ओजपूर्ण भाषण दिया। अंत में स्मोक फ्री सिटी फतेहपुर के लिए नशा मुक्त अमृत संकल्प योग गुरु ज्योति बाबा ने कराया।

टिप्पणियाँ