पैदल चित्रकूट जाने वाले श्रद्धालुओं ने चखा प्रसाद, महावीरन मंदिर में भंडारे का हुआ आयोजन

 पैदल चित्रकूट जाने वाले श्रद्धालुओं ने चखा प्रसाद, महावीरन मंदिर में भंडारे का हुआ आयोजन




बांदा : भादों मास में अमावस्या को लेकर चित्रकूट जाने वाले श्रद्धालुओं की कतार सड़कों पर दिखने लगी है। श्रद्धा के संगम में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं के कदम भगवान कामतानाथ की नगरी की ओर बढ़ते जा रहे हैं। चित्रकूट जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए लोगों ने जगह-जगह भंडारा आयोजित कराया। जय श्री राम के नारे के साथ भंडारे में लोग भक्तों को प्रसाद छका रहे हैं।

सोमवार को अमावस्या पड़ने के कारण अन्य दिनो की अपेक्षा इस बार चित्रकूट में लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ने की संभावना है। दो-तीन दिन पहले ही दूर दराज के जिलों से पदयात्रा करते हुए भक्त चित्रकूट जा रहे हैं। बुधवार को सड़कों पर हालात यह रहे कि लोगों की कतार नहीं टूट रही थी। पूछने पर श्रद्धालुओं ने बताया कि वह झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर समेत दूर-दराज से पैदल चित्रकूट जा रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए जिले में कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया। अतर्रा रोड़ स्थित महावीरन हनुमान मंदिर में  विशाल भंडारा आयोजित हुआ। सुबह सात बजे से आयोजित भंडारा दिन भर चलता रहा। जिनमें लोगों की कतार लगी रही। भंडारे में श्रमदान करने वाले युवा सड़कों से श्रद्धालुओं का हाथ पकड़कर जय श्रीराम के नारे के साथ प्रसाद ग्रहण करने की विनती करते रहे।

इस मौके पर संत शरण अवस्थी  उर्फ दादू पहलवान, यशवंत सिंह खंगार  राकेश द्विवेदी  रामपाल कुशवाहा  विनोद तिवारी उर्फ मोदी रोहित मिश्रा विशंभर यादव  हिमांशु सोनी  संदीप सिंह खंगार जी  कंधी दुबे महंत जी मुन्ना पुजारी जी एवं समस्त राम भक्त आदि।  उधर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के आवास खुरंड गांव में भक्तों को कराया गया भंडारा।

आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की तपोभूमि चित्रकूट जा रहे   पैदल यात्रियों को आदरणीय बाबा श्रीं रामजश द्विवेदी ज़ी एवं पिता श्रीं प्रकाश द्विवेदी  द्वारा आयोजित सभी यात्रियों को प्रसाद भोजन वितरण कराया

टिप्पणियाँ