सड़क हादसे में युवक की मौत

 सड़क हादसे में युवक की मौत


फतेहपुर, 26 अगस्त। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सात मील चैराहा के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक लगभग 35 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गई। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय के मच्र्युरी हाउस में रखवा दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नही हो सकी है।


युवक ने किया जान देने का प्रयास  

फतेहपुर, 26 अगस्त। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मलाका में मानसिक तनाव के चलते एक लगभग 40 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार मलाका गांव निवासी रामआसरे का पुत्र रामू ने मानसिक तनाव के चलते जहर खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने तत्काल उसे सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।


सड़क हादसे में तीन घायल

फतेहपुर, 26 अगस्त। जनपद के अगल-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुये सड़क हादसों के दौरान तीन लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहाॅ एक की हालत गंभीर देख कानपुर के लिये रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार मलवा थाना क्षेत्र के कुटिया गांव निवासी सुन्दर लाल का 19 वर्षीय पुत्र अकुंर सविता गांव के ही अंकित पुत्र उमेश कुमार के साथ बाइक द्वारा शहर किसी काम से आया था। वापस लौटते समय जब यह लोग मलवा थाने के अल्लीपुर के समीप एनएच-2 में पहुंचे तभी ट्रक की चपेट में आ जाने से घायल हो गये। सूचना पाकर मौके में पहुंची पीआरवी 1157 के हे0का0 ओमप्रकाश व का0 मनीष कुमार ने घायलों को अपने ही वाहन में लादकर उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। वही हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कुबेरपुर गांव निवासी सुभानी का 50 वर्षीय पुत्र रामलाल बाइक द्वारा शहर आ रहा था इसी बीच वाहन की चपेट में आ जाने से घायल हो गया। सूचना पर सरकारी एम्बुलेंस ने घायल को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहाॅ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत चिंताजनक देखते हुये कानपुर मेडिकल काॅलेज के लिये रेफर कर दिया।


36 पर शांतिभंग की कार्यवाही

फतेहपुर, 26 अगस्त। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये जा रहे अभियान के तहत अलग-अलग थानों की पुलिस ने तीन दर्जन लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी पाॅच, खखरेरू एक, खागा कोतवाली प्रभारी दो, धाता दो, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी आठ, जहानाबाद दो, कल्यानपुर एक, चाॅदपुर एक, गाजीपुर चार, थरियांव चार, हथगांव तीन तथा असोथर थानाध्यक्ष ने तीन लोगों के विरूद्ध शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।

टिप्पणियाँ