पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय लूट/चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश।
बांदा - थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में दिनांक 13.08.2022 को हुई लूट की घटना का सफल अनावरण किया गया। घटना में शामिल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि 02 अभियुक्त हैं फरार । फरार अभियुक्तों की तलाश जारी। अभियुक्तों द्वारा दिनांक 13.08.2022 को प्रातः में मवई बाईपास के पास से एक कन्टेनर में लदे 47 भैसों को कन्टेनर सहित लिया गया था लूट ।अभियुक्तों के कब्जे से लूटा गया कन्टेनर, लूटी गई 27 भैंसें सहित घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों और i20 हुण्डई कार बरामद । इसके साथ ही भैसों के डिस्ट्रीब्युसन में प्रयुक्त एक अन्य कन्टेनर बरामद ।महोबा के मालिन पहाडियाँ ग्राम पहरा थाना कबरई के जंगल से अभियुक्तों की,गिरफ्तारी की गई । वहीं से अभियुक्तों द्वारा भैसों को अलग अलग वाहनों में लादकर भेजने की थी तैयारी। वादीगणों द्वारा भैसों को म.प्र. के जबलपुर मंडी से खरीदकर बिक्री हेतु ले जाया जा रहा था फतेहपुर मंडी रास्ते में मवई बाईपास के पास अभियुक्तों द्वारा घटना को दिया गया था अंजाम।
आपको बतादे की आज कोतवाली देहात क्षेत्र में दिनांक 13.08.2022 को मवई बाईपास से हुई कन्टेनर व भैसों की लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा 02 अभियुक्त फरार है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है । गौरतलब हो कि 04 लोगों द्वारा एक कन्टेनर में जबलपुर (म0प्र0) से 47 भैसें लादकर बिक्री हेतु जनपद फतेहपुर की मंडी ले जा रहे थे इसी दौरान दिनांक 13.08.2022 की प्रातः स्कार्पियों सवार कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मबई बाईपास के पास भैसों सहित कन्टेनर को लूट लिया गया था जिसके संबंध में थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी । इसी क्रम में सर्विलांस टीम और महोबा व सहारनपुर पुलिस के सहयोग से आज दिनांक 23.08.2022 को जनपद महोबा के मालिन पहाड़ियां ग्राम थाना कबरई के जंगल से घटना कारित करने वाले 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि 02 अभियुक्त फरार हो गये । अभियुक्तों द्वारा जंगल में लूटी गई भैसों को एक अन्य कन्टेनर में लादकर अलग- अलग स्थानों पर ले जाने की तैयारी की जा रही थी इसी दौरान उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया । पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया घटना की पूरी योजना अभियुक्त आजम कुरैशी द्वारा बनाई गई थी तथा उन्होने लूट गये कन्टेनर में लदी 47 भैसों में से अभियुक्त नरेश अहिरवार ने 08 भैसें किसी अज्ञात व्यक्ति को दे दी तथा 12 भैंसों को बेचकर उन्हे 01 लाख 20 हजार रुपये मिले जिसे उन्होने आपस में बांट लिया । अभियुक्तों के कब्जे से लूटा गया कन्टेनर, लूटी गई भैसों में से 27 भैंसें, भैंसों की बिक्री से प्राप्त 70 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो बरामद हुई है । इसके साथ ही गिरफ्तारी स्थल से एक अदद् कन्टेनर व एक हुण्डई कार भी बरामद की गई है ।