उत्तर प्रदेश राज्य सेतु बांदा के कर्मचारियों का सेवानिवृत्त होने पर नहीं किया जा रहा नगदी भुगतान,
बांदा - सेतु निगम की सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी कर्मचारियों के अवकाश नगदी भुगतान सेवानिवृत्त होने की तिथि को ही किए जाने के आदेश दिए गए है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों का अवकाश एवं नगदी भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे कर्मचारी कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।
आपको बता दें उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड निर्माण इकाई बांदा में कार्यरत हैमर मैन के पद पर लल्लन प्रसाद गुप्ता जोकि 31/07/2022 को सेवानिवृत्त हो गए हैं। परंतु उनको आज तक सेवानिवृत्त आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। ना ही किसी प्रकार का कोई भुगतान किया गया है। जैसा कि अवकाश नकदीकरण एवं जुलाई माह का वेतन और 3% महंगाई भत्ता किया जाना था। वह अभी तक नहीं दिया गया, भुगतान करने वाले अधिकारी कार्यालय में दिनांक 30/07/ 2022 से अनुपस्थित है। जिससे पीड़ित कर्मचारी को आर्थिक एवं मानसिक आघात लग रहा है। वही बात करने पर पता चला सेतु निगम बांदा से सेवानिवृत्त हो चुके 6 से 7 लोग और सेवानिवृत्त हो चुके हैं। लेकिन आज तक उनका नगदी भुगतान नहीं किया गया है। और वह दफ्तर के चक्कर लगाने को मजबूर है। सवाल यहां पर यह उठता है की 35 से 40 साल तक जो लोग अपनी सेवा संबंधित विभाग को देते हैं सेवानिवृत्त होने पर उनको आखिर परेशान क्यों किया जाता है क्यों नहीं उनकी खुशी खुशी सेवानिवृत्त होने की विदाई समारोह का आयोजन किया जाता एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की जाती है। निराश होकर अपने घर क्यों जाएं, इस पर अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए,