मां गंगा के नौबस्ता घाट पर दिखी स्वच्छता की ललक

 मां गंगा के नौबस्ता घाट पर दिखी स्वच्छता की ललक 



 गंगा समग्र और बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गंगा समग्र  ने नौबस्ता घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान 


खागा/फतेहपुर।  गंगा समग्र और बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के आवाह्न पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित स्वच्छता अभियान के दौरान गंगा किनारे की अनेकों गंदगी को साफ किया गया । स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर सदस्यों ने लोगों से स्वच्छता को संस्कार के रूप में शामिल करने की अपील की । संयोजक प्रवीण पाण्डेय ने सदस्यों के साथ बाढ़ के बावजूद गंगा में उतर कर प्रदूषित करने वाली सामग्रियों को बाहर निकाला । नौबस्ता घाट पर उपस्थित लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया । सिंगल यूज पॉलीथिन का उपयोग न करने का आग्रह किया गया। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के  केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि गंगा हमारी हैं , विश्व की धरोहर गंगा के घाट भी हमारे हैं इसलिए इनकी स्वच्छता की जिम्मेदारी भी हमारी है । गंदगी कई प्रकार के रोगों की जनक है । स्वच्छता हमारे आरोग्य जीवन का आधार है । हमें मिलकर गंदगी मुक्त भारत का संकल्प लेना ही होगा । आयोजन में प्रमुख रूप से प्रवीण पाण्डेय , राम प्रसाद विश्वकर्मा , राकेश तिवारी , राजेश , शेर सिंह , सीता राम  कृष्ण कुमार मिश्र , पुत्तन सविता, सूरज पाल ,श्याम लाल , महेश , तेज प्रकाश , राजू सिंह , अंकुश सिंह , कुलदीप गुप्ता , शिव बाबू , रवि चंद्र, अनुज , हिमांशु तिवारी , अरविंद मिश्रा , महेंद्र सिंह , मीना ,पूर्व प्रधान गुरु प्रसाद निषाद ,महेंद्र सिंह आदि ने प्रमुख रूप से घाट की सफाई कर मां गंगा की अविरलता निर्मलता का संकल्प लिया l

टिप्पणियाँ