स्मार्ट डिजिटल क्लास से होगी बेहतर पढ़ाई: एसडीएम
सरकारी प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट डीजिटल क्लास का किया गया शुभारंभ
बिंदकी फतेहपुर।स्मार्ट डिजिटल क्लास से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई और भी बेहतर हो सकेगी उन्हें नई नई जानकारी बहुत कम समय में मिल जाएगी। यह बात एसडीएम अंजू वर्मा ने नगर के मोहल्ला हजरतपुर ठठराही स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट डिजिटल क्लास का शुभारंभ करते हुए कहा कि आज के आधुनिक युग में पढ़ाई का दौर तेज हो गया है शिक्षा हाईटेक हो गई है चंद समय में ही छात्र छात्राओं को बड़ी से बड़ी जानकारी मिल जाती है और उनका ज्ञान वर्धन होता है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शिक्षा जगत में अच्छी सेवा करने वाली शिक्षिका कमपोजिट विद्यालय पहरवापुर की प्रधानाध्यापिका नीलम सिंह भदौरिया ने कहा कि आने वाले समय में सरकारी प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा स्तर बहुत आगे बढ़ेगा और निश्चित रूप से अभिभावक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाना भूल जाएंगे उन्होंने कहा कि सरकारी प्राथमिक विद्यालय में सस्ती और अच्छी शिक्षा मिलती है। बताते चलें कि नगर के व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष तथा समाजसेवी लक्ष्मी चंद्र उर्फ मोना ओमर ने सरकारी प्राथमिक विद्यालय को गोद ले रखा है इसी के चलते समाजसेवी लक्ष्मीचंद्र द्वारा डिजिटल क्लास की व्यवस्था की गई है इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकारी प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने यह प्रयास शुरू किया है इस मौके पर तहसीलदार शशि भूषण मिश्रा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बिंदकी निरुपमा प्रताप के अलावा जिला विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़ रिंकू तिवारी अनुपम अंशुल गुप्ता हर्ष सिंह लेखपाल भान सिंह रणवीर सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।