विषैले खाने से महिला की हालत बिगड़ी
फतेहपुर।बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला मुगलाही में विषैला खाना खाने से 26 वर्षीय महिला की हालत बिगड़ गई जिसे उपचार के लिए सीएचसी लाया गया जहां उसकी हालत ठीक न होने पर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार मुगलाही मुहल्ला निवासी मोहम्मद की पुत्री यासमीन ने देर शाम घर में खाना खाते ही कुछ देर बाद हालत बिगड़ गई। जिस पर परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए सीएचसी लेकर आए। जहां चिकित्सकीय उपचार के बाद हालत ठीक न होने पर उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक ने बताया कि महिला की हालत अब ठीक है। विषैला खाना खाने से तबियत खराब हुई है।