एडिशनल सेक्रेटरी ने जनपद भ्रमण के दौरान विकास खंड तेलियानी के ग्राम पंचायत कोराई में संचालित अरिहन्त प्रेरणा लघु उद्योग पुष्टाहार उत्पादन इकाई का लिया जायजा
फतेहपुर।आशीष कुमार गोयल, एडीशनल सेक्रेटरी, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान विकास खंड तेलियानी के ग्राम पंचायत कोराई में संचालित अरिहन्त प्रेरणा लघु उद्योग पुष्टाहार उत्पादन इकाई का जायजा लिया । उन्होंने बनाये जा रहे पुष्टाहार के बारे जानकारी ली और मशीनों के माध्यम पुष्टाहार बनाने की प्रक्रिया को देखा । उन्होंने कहा कि सुरक्षात्मक तरीके से मशीनों का संचालन किया जाए । मशीनों के इमरजेंसी स्विच को इंडिकेट किया जाए कि दूर से दिखे कि कोई भी अचानक दिक्कत होने पर मशीनों को बन्द किया जा सके । उन्होंने कहा कि प्लांट में फायर सेफ्टी व मेडिकल फर्स्टएड रखा जाए । रेन वाटर हार्वेस्टिंग के तहत सोकपिट बनाया जाए जिससे कि ग्राउंड वाटर लेवल बढ़ाने में सहायक हो ।उन्होंने प्लांट में बनाये जा रहे पुष्टाहार को चख कर गुणवत्ता को परखा।
ब्लाक भिटौरा के ग्राम पंचायत बड़ागाँव में जल जीवन मिशन के तहत "हर घर जल" योजनांतर्गत रू0 340.19 लाख की लागत से निर्माणाधीन परियोजना का स्थलीय जायजा लिया। उन्होंने कार्यदायी संस्था गायत्री रेमकी से जानकारी ली कि इस परियोजना से कितने ग्रामो को लाभ मिलेगा, बताया गया कि लगभग 250 ग्रामो को आच्छादित किया जाएगा, जिसमे पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि ओवरहेड टैंक के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष दिया जाए और गुणवत्तायुक्त ही पाइप लाइन डाली जाए । कार्यदायी संस्था से परियोजना को चलाने व मरम्मत के बारे में भी जानकारी की ।ओवरहेड टैंक परिसर में अपर सचिव, भारत सरकार ने आम का पौध, जिलाधिकारी ने इमली व मुख्य विकास अधिकारी ने अशोक का पौध रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।
विकास खंड हथगाम के ग्राम करमोन से होकर गुजरने वाली ससुर खदेरी नदी को जन सहयोग से पुनर्जीवित किया गया है, का स्थलीय जायजा लिया और नदी को वास्तविक रूप लेन के लिए जो कार्य किये गए है, कि विस्तृत जानकारी मुख्य विकास अधिकारी से ली । उन्होंने कहा कि पड़ोसी जनपद जहाँ से ससुर खदेरी नदी गुजरती है वहां भी वास्तविक रूप देने के लिए जिलाधिकारी से वार्ता की जाए । जिससे कि जनपद फतेहपुर व पड़ोसी जनपद में जल स्तर को बढ़ाया जा सके और लोगो को इसका लाभ मिल सके । इस अवसर पर उन्होंने पीपल का पौध, जिलाधिकारी ने बरगद व मुख्य विकास अधिकारी ने पाखर व साइंटिस्ट हाइड्रोलाजिस्ट सुश्री भाग्यश्री साहू पीपल का पौध रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । उन्होंने डीएफओ को पौधों के संरक्षण हेतु ट्रीगॉर्ड लगवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने विकास खंड हथगाम में जिला पंचायत द्वारा सेमरा मानापुर झील को पुनर्जीवित किया गया का स्थलीय जायजा लिया गया और कहा कि झील के चारो ओर मल्टीलाइनो में पौधरोपण किया जाय । उन्होंने कहा कि झील को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए कार्य किया जाए और मिट्टी के कटाव को बचाने के लिए चारो ओर आकर्षक घास लगवायी जाए ताकि मिट्टी का कटान न हो सके ।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में 05 झील है जिसमे से 04 झीलों को पुनर्जीवित करने के लिए पत्राचार किया गया है ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, साइंटिस्ट हाइड्रोलाजिस्ट सुश्री भाग्यश्री साहू, पीडी डीआरडीए एमपी चौबे, डीएफओ रामानुज त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा, डीसी मनरेगा अशोक कुमार, डीसीएनआरएलएम, सहित सम्बन्धित खंड विकास अधिकारी व अनेक अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।