दर्जनों लोगों के बैंक अकाउंट से निकले लाखों रुपए, दर-दर भटक रहे पीड़ित ग्रामीण, जिला अधिकारी से लगाई गुहार

 दर्जनों लोगों के बैंक अकाउंट से निकले लाखों रुपए, दर-दर भटक रहे पीड़ित ग्रामीण, जिला अधिकारी से लगाई गुहार



बांदा - लोगों की मेहनत मजदूरी का पैसा अगर बैंकों से बिना खाताधारकों की जानकारी के हजारों रुपए लाखों रुपए की निकासी हो जाती है, लोग बड़े विश्वास के साथ बैंकों में पैसे रखते हैं कि हमारा पैसा बैंक में है सुरक्षित है लेकिन क्या बैंक में पैसा रखने के बावजूद सुरक्षित है। यह हम नहीं कह रहे हैं।

एक मामला सामने आया है जहां पर लोगों के बैंक अकाउंट से लाखों रुपए की निकासी हो गई और खाताधारकों को पता भी नहीं चला जब पैसा निकालने गए तो पता चला किसी के बैंक अकाउंट में पैसा ही नहीं है। किसी के अकाउंट से दस हजार तो किसी के 40 हजार तो किसी के 60 हजार इस तरह करके लाखों रुपए की ग्रामीणों को चपत लगा दी गई है। 

आपको बता दें पूरा मामला बांदा जनपद के थाना पैलानी अंतर्गत शाखा पपरेंडा आर्यावर्त बैंक का है। जहां पर ग्राम निवाइच निवासी दर्जनों ग्रामीणों के बैंक अकाउंट से लाखों रुपए निकालने का आरोप लगाया है। लोग अपनी मेहनत मजदूरी का पैसा विश्वास के साथ बैंक में जमा किए थे, कि आवश्यकता पड़ने पर वह निकाल सकते हैं। लेकिन जब आवश्यकता पड़ी तब पता चला बैंक अकाउंट में पैसा ही नहीं है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक एवं जिला अधिकारी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया है। ग्रामीणों ने बताया गांव के ही बैंक मित्र एवं बैंक के कैशियर तथा मैनेजर तथा बैंक के अन्य स्टाफ के द्वारा हमारे पैसे को निकाल लिए गए है। ग्रामीणों ने मांग की है, की मामले की जांच करवा कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करवाते हुए उनका पैसा वापस कराया जाए।

टिप्पणियाँ