जनपद में निर्माणाधीन सड़कों को गड्ढा मुक्त सड़कों के संबंध में खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
फतेहपुर।जनपद में निर्माणधीन सड़कों, व गड्ढे मुक्ति सड़को के सम्बंध में बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री, साध्वी निरंजन ज्योति,की अध्यक्षता में संपन्न हुई । उन्होंने कहा कि शासन मंशा के अनुरूप जनपद निर्माणधीन सड़कों को चरणबद्ध तरीके से सभी मानको को पूरा करते हुए पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किया जाय। कार्यदायी संस्था सड़कों के निर्माण कार्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ हर हाल में गुणवत्तापूर्ण पूरा कराना सुनिश्चित करें, निमार्ण कार्य मे शिथिलता/ लापरवाही क्षम्य नही होगी। जिन मार्गों के लिए सड़क निर्माण के बजट स्वीकृत हो गया हैं। नियमानुसार कार्यवाही पूरी करते हुए निर्माण कार्य कराया जाय। जनपद में जिस मार्गो के निर्माण का प्रस्ताव हो गया उनमे नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण करते हुए बजट/टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करते कार्य पूरा किया जाय। जनपद में जिन सड़को में निर्माण कार्य चल रहा , प्रगति की बिंदुवार समीक्षा किया। जनपद में जो सड़के गड्ढा युक्त हो गयी उनमे नियमानुसार कार्यवाही करके कार्यदायी संस्था जल्द से जल्द सड़कों को गड्ढा मुक्त कराये जिससे आमजन मानस को आवागमन में समस्या न हो।
जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने कहा कि मंत्री द्वारा दिये गये निर्देशो/सुझावों को नियमानुसार कार्यवाही कराते हुए सम्बंधित अधिकारी अनुपालन पूर्ण करते हुए अवगत कराये।
इस अवसर पर विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण,सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे ।