विद्यालय खुरमा नगर अभिभावकों व अध्यापकों के साथ शासन की मंशा अनुसार बैठक संपन्न
फतेहपुर।विद्यालय खुरमानगर अभिभावकों व अध्यापकों के साथ शासन की मंशानुरूप बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की शुरुआत माँ सरस्वती को पुष्पांजलि देकर की गई।
तत्पश्चात इ प्रधानाध्यापक श्रीमती मुक्ता सिंह ने उपस्थित जन समुदाय को शासन द्वारा संचालित DBT योजना, निपुण भारत कार्यक्रम ,कायाकल्प योजना, विद्यालय प्रबंध समिति के गठन,दायित्वों/कर्तव्यों आदि का विस्तृत वर्णन किया।
बैठक में कक्षा अध्यापकों द्वारा समुदाय से शिक्षण स्तर सुधारने हेतु घर पर विद्यालय द्वारा दिये गए गृह कार्य का अनिवार्य रूप से अवलोकन किये जाने का सहयोग मांगा गया। उपस्थित जनसमूह में इस बैठक के पश्चात नवीन ऊर्जा का संचार हुआ तथा सभी अभिभावकों ने बच्चों के भविष्य के दृष्टिगत बच्चों का घर मे अवलोकन करने तथा नियमित रूप से समय पर विद्यालय भेजने का आश्वासन दिया।