जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा शिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र में कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का किया गया आयोजन

 जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा शिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र में कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का किया गया आयोजन



फतेहपुर जिला सेवायोजन अधिकारी फतेहपुर,उज्ज्वल कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि  भारत सरकार द्वारा आजादी के 75वे वर्षगांठ 2022-23 को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है । अमृत महोत्सव योजना के अंतर्गत शासन की नीति हर हाथ, हर परिवार को रोजगार उपलब्ध कराकर उसे आत्मनिर्भर बनाने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय फतेहपुर द्वारा  शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र, फतेहपुर में कॅरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिला सेवायोजन अधिकारी उज्ज्वल कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, कॅरियर काउंसलर एवं शशांक पाण्डेय, प्रभारी कॅरियर काउंसलिंग जिला सेवायोजन कार्यालय फतेहपुर द्वारा केन्द्र के 34 प्रशिक्षार्थियों को कार्यालय प्रबंध प्रशिक्षण के बाद अवसर, स्वतः रोजगार, एक दिवसीय परीक्षाओं की तैयारी, कम्प्यूटर के महत्व, आउटसोर्सिंग रिक्तियों में आवेदन, एन0सी0एस0पोर्टल भारत सरकार, राज्य सरकार की स्वतः रोजगार से सम्बन्धित योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी के साथ ही प्रशिक्षार्थियों की कॅरियर संम्बंधी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया । शशांक पाण्डेय द्वारा विभाग के पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in एवं www.sewamitra.up.gov.in की उपयोगिता के बारे में भी बताया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता मार्गदर्शन केंद्र के प्रभारी महेन्द्र कुमार यादव द्वारा की गयी ।

टिप्पणियाँ