जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा राजकीय चर्मकला से संस्थान में कॅरियर काउंसलिंग कार्यशाला का किया गया आयोजन
फतेहपुर।जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा राजकीय चर्मकला से संस्थान सिविल लाइन फतेहपुर में कॅरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें जिला सेवायोजन अधिकारी फतेहपुर उज्ज्वल कुमार सिंह, अभिलाष दीक्षित, कॅरियर काउंसलर एवं शशांक पाण्डेय, प्रभारी कॅरियर काउन्सलिंग जिला सेवायोजन कार्यालय फतेहपुर द्वारा संस्थान के 28 प्रशिक्षार्थियों को आईटीआई के बाद अवसर , स्वतः रोजगार, जीवन में अनुशासन का महत्व, समय प्रबंधन, एक दिवसीय परीक्षाओं की तैयारी, सिविल सेवा, प्रांतीय सिविल सेवा , अध्यापन व्यवसाय एवं भारत सरकार, राज्य सरकार की स्वतः रोजगार से संबंधित योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी के साथ ही प्रशिक्षार्थियों की करियर संम्बंधी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया । शशांक पाण्डेय द्वारा विभाग के पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in एवं www.sewamitra.up.gov.in की उपयोगिता के बारे में भी बताया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार द्वारा की गयी।जिला सेवायोजन कार्यालय फतेहपुर द्वारा दिनाँक 06 अगस्त 2022 को कार्यालय परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा ।
उक्त जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी फतेहपुर ने दी।