मंडलायुक्त की अध्यक्षता बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत निपुण भारत कार्यक्रम की आयोजित हुई समीक्षा बैठक
बांदा - आज मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत निपुण भारत कार्यक्रम की समीक्षा बैठक कार्यालय - आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल में आयोजित की गयी जिसमें अपर आयुक्त, प्रशासन तथा मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) चित्रकूटधाम मण्डल बांदा रामपाल सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बांदा सुश्री प्रिन्सी मौर्या, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, चित्रकूट लव प्रकाश यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, हमीरपुर सुश्री कल्पना जायसवाल, जिला बेसिक शिक्षा
अधिकारी, महोबा अजय कुमार मिश्र सहित चित्रकूटधाम मण्डल के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) द्वारा अवगत कराया गया कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2026 - 27 तक प्राथमिक कक्षाओं में सार्वभौमिक मूल भूत साक्षरता और संख्या ज्ञान प्राप्त करने तथा कक्षा 03 तक सभी बच्चो में पढ़ने-लिखने व संख्या ज्ञान में ग्रेड स्तर की आपेक्षित योग्यता प्राप्त करने के उद्देश्य से निपुण भारत मिशन का शुभारम्भ किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बांदा / चित्रकूट / हमीरपुर / महोबा द्वारा निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु किये अपने-अपने जनपदो में किये जा रहे प्रयासो का प्रस्तुतीकरण आयुक्त महोदय चित्रकूटधाम के समक्ष किया गया। आयुक्त चित्रकूटधाम द्वारा निपुण भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु और अधिक प्रयास किये जाने के साथ-साथ विद्यालयो मे सभी छात्र छात्राओं को यूनीफार्म मे आने एवं बच्चो के अभिवावको को विद्यालय से अधिक अधिक जोड़ते हुये उन्हे बच्चो की शिक्षा के प्रति जागरुक किये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियो को स्कूल रेडिनेन्स के अन्तर्गत छोटे बच्चो को खेल-खेल में शिक्षा प्रदान किये जाने हेतु आवश्यक प्रसास किये जाने हेतु तथा विद्यालयो का अधिक से अधिक निरीक्षण करते हुये विद्यालयो में अध्यापको की समय से उपस्थित सुनिश्चित कराये जाने तथा विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढाये जाने, आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत निर्धारित सभी पैरामीटर्स को पूर्ण किये जाने के भी निर्देश दिये गये। समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियो को अपने-अपने विकास खण्ड में आउट ऑफ स्कूल बच्चो का चिन्हांकन कर उनका नामांकन अतिशीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।