अल्पसंख्यक वर्ग के अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

 अल्पसंख्यक वर्ग के अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन



घड़े से पानी पीने को लेकर की थी मारपीट,इलाज के दौरान हो गई थी छात्र की मौत, शिक्षक को फांसी देने की मांग,


बांदा - आज अल्पसंख्यक वर्ग के अधिवक्ता गणों ने जिला कलेक्ट्रेट बांदा पहुंचकर जिलाधिकारी बांदा के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति एवं भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन सौंपा, बताया कि  9 साल के छात्र इंद्र कुमार मेघवाल पुत्र देव राम मेघवाल जिला जालौर, राजस्थान के सरस्वती विद्या मंदिर ग्राम सुराणा के प्रधानाचार्य के द्वारा घड़े से पानी पीने के कारण की गई थी मारपीट, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी साथ ही अंकित कुमार प्रजापति पुत्र अनिल कुमार प्रजापति जिला इलाहाबाद मेजा रोड उरुवा ब्लाक प्राथमिक विद्यालय ओनौर में कार्यरत अध्यापिका के द्वारा बच्चे को बुरी तरह डंडे से पीटने एवं मुंह में डंडा डालने को लेकर दोसियो को फांसी सजा देने की मांग की

आपको बता दें कि मंडल मुख्यालय अल्पसंख्यक वर्ग के समस्त अधिवक्ता गणों ने जिला कलेक्ट्रेट बांदा पहुंचकर जिलाधिकारी बांदा के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति एवं भारत सरकार को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि भारतवर्ष के प्रदेश राजस्थान जिला जालौर के ग्राम सुसड़ा और उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले के मेजा रोड उरुवा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय में अनुसूचित जाति के पिछड़े वर्ग की जाती की भावना से हत्या व उत्पीड़न छुआछूत व जातिगत भेदभाव के कारण हुए घटनाओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

 बताया गया की 9 साल के छात्र इंद्र कुमार मेघवाल पुत्र देव राम मेघवाल जिला जालौर प्रदेश राजस्थान के सरस्वती विद्या मंदिर ग्राम सुराणा के प्रधानाचार्य छैल सिंह के घड़े से पानी पीने के कारण की गई मारपीट जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी साथ ही अंकित कुमार प्रजापति पुत्र अनिल कुमार प्रजापति जिला इलाहाबाद मेजा रोड उरुवा ब्लाक प्राथमिक विद्यालय ओनौर में कार्यरत अध्यापिका रोशनी मिश्रा के द्वारा बच्चे को बुरी तरह डंडे से पीटने एवं मुंह में डंडा डालने को लेकर दोसियो को फांसी देने की मांग साथ ही कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं के विरुद्ध शिक्षित ना होने देने के लिए जातिवादी भावना से प्रेरित होकर छुआछूत व भेदभाव के कारण विभिन्न प्रकार के अन्याय अत्याचार की घटनाएं प्रदेश में घटित हो रही हैं इन सभी घटनाओं के सभी पीड़ित परिवारों को कम से कम मुआवजे के तौर पर 1 करोड़, 1करोड़, रुपए देने की मांग की है

टिप्पणियाँ