मानसिक तनाव के चलते महिला फांसी पर झूली

 मानसिक तनाव के चलते महिला फांसी पर झूली



फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला सुनारी गली में बीती राम मानसिक तनाव के चलते एक लगभग 65 वर्षीय महिला ने घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार कोड़ा जहानाबाद मोहल्ला सुनारी गली निवासी गंगा बाबू की पत्नी केशकली ने बीती राम मानसिक तनाव के चलते उस उक्त घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब घर के सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे। सुबह जब परिजनों की नजर पड़ी तो घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका का पुत्र अमित कुमार ने बताया कि उसकी बहन की शादी 10 अक्टूबर 2021 में कानपुर जनपद के गुजैनी में हुई थी। बताते है कि शादी के कुछ ही दिन बाद ससुरालीजन उसकी बहन को दहेज के लिये प्रताड़ित करते थे और मांग पूरी नही होने पर घर से निकाल दिया था तब उसकी बहन मायके में ही रह रही थी। पुत्री की शादी को लेकर मॉ मानसिक तनाव में थी जिसके चलते उसने घटना को अंजाम दे दिया।


डम्फर की टक्कर से साईकिल सवार की मौत


फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के ग्राम अल्लीपुर एनएच-2 में बुधवार की दोपहर में बेकाबू डम्फर ने साईकिल में टक्कर मार दिया जिससे 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहॉ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाने के मतखेड़ा गांव निवासी गंगेश्वर का पुत्र अनिल आज सुबह साईकिल से कोरई गांव दंगल देखने जा रहा था जब वह अल्लीपुर के समीप एनएच-2 में पहुंचा उसी समय पीछे से तेज रफ्तार आ रहे बेकाबू डम्फर ने साईकिल में टक्कर मार दिया जिससे अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। इलाज के दौरान इमरजेंसी में ही युवक ने दम तोड़ दिया। वही सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


सड़क हादसे में छात्र घायल


फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ के समीप बुधवार की दोपहर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 26 वर्षीय बीएड का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र कठवारा गांव निवासी राम सिंह का पुत्र विजय प्रताप सिंह जो बीएड का छात्र है और आज दोपहर वह ललौली थाने के कस्बा बहुआ के राजकीय महाविद्यालय में पेपर देने गया था वापस लौटते समय जैसे ही वह कॉलेज से कुछ दूर पहुंचा तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहॉ उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है।


किशोरी सहित दो को सर्प ने डसा


फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत किशोरी समेत दो लोगों को जहरीले सर्प ने डस लिया जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मौहार गांव निवासी रामस्वरूप की 17 वर्षीय पुत्री कोमल आज सुबह खेत की ओर जा रही थी इसी दौरान उसे जहरीले सर्प ने डस लिया। उधर सु0 घोष थाना क्षेत्र के चकबीरपुर गांव निवासी बैजनाथ का 26 वर्षीय पुत्र महेन्द्र खेत में काम कर रहा था तभी जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। जानकारी होने पर दोनों के परिजनों ने तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा किशोरी व युवक को सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया।


26 पर शांतिभंग की कार्यवाही


फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थानों की पुलिस ने बुधवार की सुबह दो दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध  151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी तीन, मलवा तीन, हुसैनगंज एक, कल्यानपुर एक, खखरेरू पॉच, जाफरगंज दो, चॉदपुर तीन, थरियांव चार, हथगांव तीन तथा असोथर थानाध्यक्ष ने एक पर शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।


लाखों रूपये स्मैक के साथ दो गिरफ्तार


फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ज्वालादेवी मंदिर तिराहा महरहा चौराहा के समीप बुधवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी व एसओजी टीम ने लाखों रूपये कीमत की स्मैक बरामद करते हुये दो लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली प्रभारी रविन्द्र श्रीवास्तव अपने हमराह सिपाही व एसओजी टीम के साथ आज सुबह अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु पैदल गस्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर कोतवाली प्रभारी बिन्दकी ने कस्बा के ही ज्वालादेवी तिराहा महरहा के समीप से मो0 शहनूर खान पुत्र शरीफुल हसन निवासी ग्राम हजरतपुर ठठराही नई बस्ती व महावीर पुत्र घसीटे निवासी ग्राम मोहम्मदपुर थाना कल्यानपुर को गिरफ्तार करते हुये उनके कब्जे से 152 ग्राम स्मैक बरामद की है। वही पुलिस ने दोनों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय भेजा है। कोतवाली प्रभारी रवीन्द्र श्रीवास्तव ने बरामद स्मैक की कीमत करीब 15 लाख 20 हजार रूपये बताई है।

टिप्पणियाँ