इलाज के दौरान युवक की मौत

 इलाज के दौरान युवक की मौत



फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के ग्राम कांधी में गुरूवार की दोपहर 45 वर्षीय युवक को जहरीले सर्प ने डस लिया था जिसे उपचार के लिये सदर अस्पताल लाया गया जहॉ उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिये रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मलवा थाने के कांधी गांव निवासी शम्भू दयाल का पुत्र उदय कुमार शुक्ला गुरूवार की दोपहर गांव के बाहर जानवरों के लिये चारा काट रहा था इसी बची उसे जहरीले सर्प ने डस लिया। परिजनों ने उसे सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत चिंताजनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया जहा इलाज दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। जिस पर परिजन शव को लेकर वापस अपने गांव आ गये और पुलिस को सूचना दे दिया। घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत


फतेहपुर।थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर निवासी स्व0 प्यारे लाल का 45 वर्षीय पुत्र ओमशंकर जिसे अचेतावस्था में परिजनों ने उपचर के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहॉ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया था जिस पर घर वाले शव को लेकर वापस अपने गांव चले गये। तभी सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया वही पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के परिजनों का कहना है कि अधिक शराब पी लेने के कारण उसकी जान चली गई है जबकि सूत्रों से जानकारी मिली है कि युवक ने शराब के साथ जहर मिलाकर पिया था। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतिक्षा कर रही है।


22 पर शांतिभंग की कार्यवाही


फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के अलग-अलग थानों की पुलिस ने डेढ दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मलवा थानाध्यक्ष एक, हुसैनगंज एक, खागा कोतवाली प्रभारी तीन, कल्यानपुर तीन, औंग चार, ललौली दो, चॉदपुर एक, गाजीपुर दो तथा थरियांव थानाध्यक्ष ने तीन के खिलाफ शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।


डियूटी के दौरान महिला कांस्टेबल की हुई मौत    

पुलिस प्रशासन सदमें में


फतेहपुर। महिला थाने में तैनात महिला सिपाही बेबी पाल आज सुबह मोहर्रम ड्यूटी में जाते समय रास्ते मे रुककर एक प्राइवेट कंप्यूटर सेंटर में परीक्षा की जानकारी लेने के लिए गयी थी जहाँ पर कुर्सी में बैठे बैठे अचानक चक्कर आ जाने से महिला कांस्टेबल बेहोश हो गयी। तत्काल पुलिस टीम द्वारा महिला कांस्टेबल को जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने महिला कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया। महिला कान्स्टेबल की आकस्मिक मृत्यु की खबर सुनते ही पूरे पुलिस प्रशासन में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मौके पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी, सदर कोतवाली प्रभारी, महिला थाना प्रभारी व अन्य पुलिस बल मौजूद रहा। मृतका कॉस्टेबल के परिजनों को सूचना विभाग द्वारा दी गई है। मृतका महिला कॉस्टेबल अलीगढ़ जिले की रहने वाली थी।

टिप्पणियाँ