गंगा समग्र की टीम ने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।

 गंगा समग्र की टीम ने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।




बांदा - (बबेरू)आज तहसील बबेरू के कैरी गांव मौनी बाबा आश्रम तालाब के किनारे गंगा समग्र की टीम ने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। नीम, पाकड़, जामुन, अमरूद, शरीफा, आंवला, बेल, सागौन, आम, कटहल समेत कई प्रकार के फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण गंगा समग्र के कार्यकर्ताओं ने किया। 


कार्यक्रम में मुख्य सहभागिता प्रवीण पाण्डेय  की रही। वृक्षारोपण के बाद वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए पाण्डेय ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। हमें बहु उपयोगी वृक्षों पर अधिक फोकस करना चाहिए। वृक्ष हमें ऑक्सीजन देने वाले ऐसे प्लांट हैं जो कभी भी किसी शुल्क की मांग नहीं करते। यह हमें ऑक्सीजन, फल, फूल, छाया, खाद देने के लिए उपयोगी है l


व्रक्षारोपण करने वालो में मुख्य रूप से प्रवीण पाण्डेय , जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल , गंगा समग्र के जिला संयोजक अरविंद पटेल , जिला सह संयोजक राम किंकर पटेल ,कोषाध्यक्ष सीताराम वर्मा , स्वस्थ प्रमुख राम शरण , संपर्क प्रमुख संतोष पटेल , जैविक कृषि प्रमुख आलोक यादव , शैक्षिक विभाग प्रमुख शिव भवन , स्वच्छता प्रमुख जानकी शरण मौर्य , वृक्षारोपण प्रमुख विजय बहादुर , बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के डाल चंद्र , नास्त्रोदमस त्रिपाठी,अंशु सिंह परमार आदि रहे l

टिप्पणियाँ