नहर में मिला अज्ञात युवक का शव
फतेहपुर। खखडेरू थाना क्षेत्र के कनपुरवा व सैदपुर भुरुही गांव के मध्य नहर में तैरता अज्ञात अधेड़ ब्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों
की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के खखडेरू थाना अंतर्गत कनपुरवा व सैदपुर भुरुही गांव के मध्य नहर में तैरता अज्ञात उम्र लगभग 50 वर्षीय शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। बताया जाता है कि दिनांक 20 अगस्त 2022 दिन सनिवार को नहर में तैरता हुआ शव देखकर ग्रामीण आश्चर्य चकित हो गये। और देखते ही देखते देखने वालों का तांता लग गया।तभी ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया। और बताया कि जरौली कैनाल पंप से निकली नहर से बहकर आयी है।
वही थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। और इन्होंने बताया कि आसपास के ग्रामीणों से शिनाख्त उपरांत न होने पर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया।
संदिग्ध अवस्था में महिला ने खाया जहर, मौत
फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अफोई गांव के समीप रोड किनारे से एक महिला अचेत अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को कब्जे में लेकर उपचार हेतु एम्बुलेंस सेवा से हथगाम स्वास्थ्य केन्द्र भेजवा दिया। जहां पर डाक्टरों ने गम्भीर हालत देखकर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। वहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत धरमंगलपुर बघौली गांव निवासी स्व 0 राम नाथ की 35 वर्षीय रीता देवी की मौत हो गयी। बताया जाता है कि घरेलू विवाद में उक्त महिला ने नशीला पदार्थ खा लिया था। जिसकी वजह से हालत बिगड़ते ही भाग कर वहां पहुंच गयी। और सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़ी देखकर लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को देखकर एम्बुलेंस सेवा से उपचार हेतु हथगाम स्वास्थ्य केन्द्र भेजवा दिया। जहां पर डाक्टरों ने गम्भीर हालत देखकर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। और वहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
ट्रक व बाइक की भिड़ंत, वृद्ध की मौत
फतेहपुर। धाता थाना क्षेत्र के कबरहा रोड नहर बाई पास के समीप सुबह आमने-सामने ट्रक व बाइक की भिड़ंत हो गयी। जिससे बाइक सवार ब्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने ट्रक व ड्राइवर को कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। और अग्रिम कार्यवाहियां शुरू कर दिया।खागा तहसील क्षेत्र के धाता थाना अंतर्गत नरसिंहपुर कबरहा गांव निवासी भगवानदीन उर्फ अध्धा उम्र लगभग 66 वर्ष पुत्र सुन्दर लाल सिंह की ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में मौके पर मौत हो गयी। बताया जाता है कि सुबह धाता की ओर से नरसिंहपुर कबरहा बाइक से जा रहे थे।तभी कबरहा रोड नहर मोड के समीप पहुंचते ही सामने से ट्रक आ गया। और बाइक को चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गयी। और बाइक बाहर तिनंग कर जा गिरी।वही ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के एक लड़का व एक लड़की है। जिनकी शादियां हो चुकी है। और इन्होंने बताया कि ट्रक व ड्राइवर को गिरफ्त में लेकर पुलिस को सौंप दिया गया है।वही पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है। और ढकवा चालक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
शराब के नशे में धुत वृद्ध की छत से गिरकर मौत
फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तेंदुली में शुक्रवार की देर रात नशे में धुत छत में खड़े 60 वर्षीय नीचे गिर पड़ा जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिये सीएचसी लाया गया जहॉ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार तेंदुली गांव निवासी स्व0 सुक्खू रैदास का पुत्र सोहन लाल जो शराब पीने का आदी था। बताते है कि पल्लेदारी का भी काम करता था। शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे नशे में धुत होकर घर की छत पर खड़ा था इसी बीच अचानक वह नीचे गिर पड़ा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे उपचार के लिये बिन्दकी सीएचसी पहुंचाया जहॉ ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
दबंग ने युवक को पीटकर किया घायल
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम फुलवामऊ में बीती रात गांव में ही स्थित परचून की दुकान में खड़े 31 वर्षीय युवक को गांव के ही दबंग ने लाठी डण्डो से पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गये। मौके मेें पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के जिला चिकित्सालय भेजा है। जानकारी के अनुसार फुलवामऊ गांव निवासी रामभवन का पुत्र विकास सिंह शुक्रवार की रात लगभग 8ः30 बजे गांव में ही स्थित परचून की दुकान पर खड़ा था इसी बीच गांव का रहने वाला दबंग जयकरन सिंह पुत्र जगदेव सिंह चौहान ने अपने दबदबा कायम रखने के गरज से विकास को देखते ही गाजी गलौज शुरू कर दिया इसका विरोध जब विकास ने किया तो दबंग ने उसे मौके में ही लाठी डण्डो से पीट पीटकर घायल कर दिया और धमकी देते हुये फरार हो गया। वही सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया और हमलावर की तलाश में जुटी है।
जनपद के अलग-अलग थाना अंतर्गत सड़क हादसे में दो घायल
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के खलील नगर मोहल्ला निवासी मुस्ताक का 32 वर्षीय पुत्र मोहम्मद रशीद बाइक से किसी काम से जा रहा था तभी मोहल्ले में ही वाहन की चपेट में आ जाने से घालय हो गया। सदर कोतवाली के ही राधा नगर मोहल्ला निवासी रामप्रसाद का 45 वर्षीय पुत्र नारायन बाइक द्वारा रिश्तेदारी में जा रहा था जब वह घर से बांदा सागर रोड़ पहुंचा इसी बीच अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने दोनों घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
अपराधी प्रवृत्ति के 15 पर शांतिभंग की कार्यवाही
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी दो, मलवा पॉच, बकेवर दो, औंग दो तथा सु0 घोष थानाध्यक्ष ने चार लोगों के विरूद्ध शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।